scorecardresearch
 

'मुन्ना भाई' के बाद 'मार्को भाऊ' में नजर आएंगे संजय दत्त

जेल से रिहा होने के बाद फैन्स कोसंजय दत्त की फिल्म का इंतजार, खबर है कि संजय दत्त विधू विनोद चोपड़ा की फिल्म 'मार्को भाऊ' से कर सकते बॉलीवुड कमबैक.

Advertisement
X
संजय दत्त
संजय दत्त

Advertisement

जब से संजय दत्त जेल से रिहा हुए हैं तभी से उनके फैन्स को उनके बॉलीवुड में कमबैक करने का इंतजार है. हाल ही में खबरें आ रही हैं कि संजय दत्त जल्द मुन्नाभाई के निर्माता विधु विनोद चोपड़ा की अगली फिल्म 'मार्को भाऊ' से बॉलीवुड में कमबैक करने जा रहे हैं.

तो इस बार संजय दत्त 'मुन्नाभाई' के बाद 'मार्को भाऊ' बनेंगे. इस फिल्म के निर्देशन की कमान इस बार विधु विनोद चोपड़ा की बहन शैलजा धर संभालेंगी. खबरों के मुताबिक, इस फिल्म की शूटिंग गोवा और चेन्नई में होगी. फिल्म की शूटिंग फरवरी, 2017 में शुरू होगी. इस फिल्म से जुड़ी खबरों के मुताबिक, 'मार्को भाऊ' फिल्म की कहानी एक बाप और बेटी के इमोशनल रिश्ते पर बेस्ड है.

पहले खबरें आ रहीं थी कि संजय दत्त डायरेक्टर सिद्धार्थ आनंद की एक्शन फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन संजय को फिल्म की स्क्र‍िप्ट ठीक नहीं लगी. फिलहाल संजय दत्त ने खुद इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है कि वह किस फिल्म से कमबैक करने जा रहे हैं.

Advertisement
Advertisement