scorecardresearch
 

...तो एेसे शुरू हुई ऋषि कपूर की दूसरी पारी

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर का करियर की सेकेंड इनिंग काफी सफल और कामयाब रही लेकिन क्या आप जानते हैं कि इसकी शुरुआत कैसे हुई...

Advertisement
X
ऋषि कपूर
ऋषि कपूर

Advertisement

पिछले साल आई फिल्म 'कपूर एंड सन्स' तो आपको याद होगी ही. फिल्म की कहानी और गानों ने एक अलग पहचान बनाई. फिल्म में जिस किरदार ने दर्शकों के दिलों में अपनी गहरी छाप छोड़ी वो था ऋषि कपूर का रोल. एक बूढ़े लेकिन जिंदादिल दादू के रोल में ऋषि कपूर ने सबका दिल जीता.

अमिताभ से थी टक्कर तो ऋषि कपूर ने 30 हजार देकर खरीदा था अवॉर्ड

इस फिल्म से पहले भी ऋषि ने 'सनम रे' 'ऑल इज वेल' और 'अग्निपथ' जैसी फिल्मों से अपने करियर की दूसरी इनिंग की शुरुआत की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि हर मुद्दे पर बेबाकी से अपनी राय रखने वाले ऋषि कपूर की धुआंधार पारी के पीछे किस एक्टर का हाथ है? कौन है वो एक्टर जिसने बॉलीवुड के 'अकबर 'को अपने करियर की दूसरी पारी शुरु करने के लिए मजबूर किया?

Advertisement

ऋषि कपूर अपनी ऑटोबायोग्राफी लॉन्च के मौके पर दिल्ली में थे. इस मौके पर ऋषि ने खास मुलाकात में बताया, 'राकेश रोशन और मैं बात कर रहे थे, तब उन्होंने मुझसे कहा कि इस उम्र में क्या काम हो सकता है. उनके इन शब्दों ने मुझे झकझोड़ दिया. मैंने सोचा कि मैं उनको साबित कर के दिखाउंगा कि उम्र के दूसरे पड़ाव पर भी काम हो सकता है. दरअसल मेरी दूसरी इनिंग की शुरुआत वहां से हुई.'

ऋषि कपूर ने अपनी किताब में किया राज कपूर और नरगि‍स के संबंधों का खुलासा

80 के दशक में 'खुदगर्ज', 'राम तेरे कितने नाम', 'नसीब' जैसी फिल्मों में राकेश रोशन और ऋषि कपूर एक साथ काम कर चुके हैं. जाहिर है दोनों में प्रोफेशनल रिलेशनशिप के साथ-साथ बहुत अच्छी दोस्ती भी है. शायद यही वजह है कि राकेश के कहे हुए शब्दों का ऋषि पर इतना प्रभाव पड़ा कि इस उम्र में भी अच्छे से अच्छे कलाकार को कांटे की टक्कर देने का माद्दा रखते हैं.

ऋषि कपूर ने तिरुपति में समर्पित की यह खास चीज...

अपने काम को लेकर चिंटू कितने पैशनेट हैं. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि फिल्म 'कपूर एंड सन्स' में 90 साल के बूढ़े के रोल अदा करने के लिए हर रोज 2 महीने तक ऋषि को 5 घंटे तक मेकअप कराना पड़ता था. ऋषि कपूर ने बताया, 'आप जो भी काम करे आपको अपने काम से प्यार होना चाहिए. मैं अपने काम को लेकर काफी पैशनेट हूं, तभी मैं रो सवेरे 5.30 पांच बजे उठ कर सेट्स पर पहुंच जाता था. 5 घंटे लगते थे मेकअप करने में और डेढ़ घंटा लगता था मेकअप उतारने में'. वाकई इस उम्र में भी अपनी एक्टिंग को लेकर ऋषि कपूर का ये जज्बा आज की पीढ़ी के युवा एक्टर्स के लिए एक मिसाल है.

Advertisement
Advertisement