नेशनल लॉकडाउन के चलते रामायण और महाभारत का प्रसारण एक बार फिर दूरदर्शन पर हो रहा है. इन दोनों सीरियल्स ने फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और यंग जनरेशन भी इन दोनों धारावाहिकों को काफी चाव से देख रही है. हाल ही में महाभारत के किरदार कर्ण के निधन से जुड़ा सीन ट्विटर पर काफी ट्रेंड हो रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस कर्ण को एक बेहतरीन योद्धा बताते हुए उन्हें याद कर रहे हैं.
सोशल मीडिया पर पंकज धीर के किरदार को मिल रही तारीफ
दरअसल जैसे-जैसे कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध का समय नजदीक आता है, कुंती कर्ण को बताती है कि वो उनका बेटा है. लेकिन कर्ण कहता है कि वे इसे राज ही रहने दे जब तक उनकी मौत ना हो जाए क्योंकि कर्ण कौरवों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहते थे. इसके बाद कर्ण वचन देते हैं कि वे अर्जुन के सिवा किसी और पांडव को नहीं मारेंगे.
जब कर्ण अपने रथ का पहिया ठीक कर रहे होते हैं तो युद्ध के नियमों के खिलाफ जाते हुए अर्जुन कर्ण का वध कर देता है. इसके बाद अर्जुन और पांडवों को पता चलता है कि कर्ण उनका ही भाई था. सोशल मीडिया पर फैंस इस सीन के बारे में काफी डिस्कस कर रहे हैं और कर्ण के शौर्य और ताकत की प्रशंसा कर रहे हैं.
Even Shri Krishna Was Sad After Karna's Death 💔 #Mahabharat
— Dᴀᴍᴏɴ Sᴀʟᴠᴀᴛᴏʀᴇ 🎭 (@Akshay_Brigade) May 11, 2020
Though I am not a big fan of him, I do have a soft spot for Karn and Kunti as they could never acknowledge their relation, Kunti could never mother him, Karn had no right over Kunti's motherly love in the public eye 💔#Mahabharat #MahabharatOnDDBharti pic.twitter.com/8wOqiNpmKk
— Surabhi (@Sword_wrap) May 11, 2020
This is the most disturbing moment ever in #Mahabharat .... 😭😭#Karna was the most powerful warrior , I just loved his character... pic.twitter.com/gGoQrPFCte
— Rishabh Dadhich (@RishDadhich24) May 11, 2020
गौरतलब है कि महाभारत में पंकज धीर ने कर्ण की यादगार भूमिका निभाई थी. नीतीश भारद्वाज ने श्री कृष्णा का रोल निभाया था. वही भीष्म पितामह के रोल में मुकेश खन्ना नजर आए थे. रुपा गांगुली ने द्रौपदी का किरदार निभाया था और दुर्योधन के रोल में पुनीत इस्सर दिखे थे. वही कुंती के किरदार में एक्ट्रेस नाजनीन नजर आई थी. बी आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित ये शो जब पहली बार रिलीज हुआ था तो इसने सफलता के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. नेशनल लॉकडाउन के दौरान दोबारा रिलीज हुआ ये शो फैंस के बीच एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है.When you’d se the look on Karn’s face, he had accepted his faith in this moment 😢#Mahabharat #MahabharatOnDDBharti pic.twitter.com/JrfoK6ql16
— 🦚 (@ranihoon2) May 11, 2020