scorecardresearch
 

महाभारत में कर्ण के निधन पर फैंस इमोशनल, ऐसी आ रहीं प्रतिक्रियाएं

महाभारत के किरदार कर्ण के निधन से जुड़ा सीन ट्विटर पर काफी ट्रेंड हो रहा है और फैंस कर्ण को एक बेहतरीन योद्धा बताते हुए उन्हें याद कर रहे हैं.

Advertisement
X
महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर
महाभारत में कर्ण का किरदार निभाने वाले पंकज धीर

Advertisement

नेशनल लॉकडाउन के चलते रामायण और महाभारत का प्रसारण एक बार फिर दूरदर्शन पर हो रहा है. इन दोनों सीरियल्स ने फैंस के बीच जबरदस्त लोकप्रियता हासिल की है और यंग जनरेशन भी इन दोनों धारावाहिकों को काफी चाव से देख रही है. हाल ही में महाभारत के किरदार कर्ण के निधन से जुड़ा सीन ट्विटर पर काफी ट्रेंड हो रहा है और सोशल मीडिया पर फैंस कर्ण को एक बेहतरीन योद्धा बताते हुए उन्हें याद कर रहे हैं.

सोशल मीडिया पर पंकज धीर के किरदार को मिल रही तारीफ

दरअसल जैसे-जैसे कौरवों और पांडवों के बीच युद्ध का समय नजदीक आता है, कुंती कर्ण को बताती है कि वो उनका बेटा है. लेकिन कर्ण कहता है कि वे इसे राज ही रहने दे जब तक उनकी मौत ना हो जाए क्योंकि कर्ण कौरवों का विश्वास नहीं तोड़ना चाहते थे. इसके बाद कर्ण वचन देते हैं कि वे अर्जुन के सिवा किसी और पांडव को नहीं मारेंगे.

Advertisement

जब कर्ण अपने रथ का पहिया ठीक कर रहे होते हैं तो युद्ध के नियमों के खिलाफ जाते हुए अर्जुन कर्ण का वध कर देता है. इसके बाद अर्जुन और पांडवों को पता चलता है कि कर्ण उनका ही भाई था. सोशल मीडिया पर फैंस इस सीन के बारे में काफी डिस्कस कर रहे हैं और कर्ण के शौर्य और ताकत की प्रशंसा कर रहे हैं.

गौरतलब है कि महाभारत में पंकज धीर ने कर्ण की यादगार भूमिका निभाई थी. नीतीश भारद्वाज ने श्री कृष्णा का रोल निभाया था. वही भीष्म पितामह के रोल में मुकेश खन्ना नजर आए थे. रुपा गांगुली ने द्रौपदी का किरदार निभाया था और दुर्योधन के रोल में पुनीत इस्सर दिखे थे. वही कुंती के किरदार में एक्ट्रेस नाजनीन नजर आई थी. बी आर चोपड़ा द्वारा निर्देशित ये शो जब पहली बार रिलीज हुआ था तो इसने सफलता के सभी रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. नेशनल लॉकडाउन के दौरान दोबारा रिलीज हुआ ये शो फैंस के बीच एक बार फिर सुर्खियां बटोर रहा है.

Advertisement
Advertisement