हिट एंड रन मामले में दोषी करार सलमान खान को 5 साल की सजा सुनाई गई है. दो दिन की बेल मिलने के बाद आज शुक्रवार को इस केस की अगली सुनवाई का दिन है. सुनवाई के चलते सलमान के परिवार और उनके फैन्स की धड़कनें तेज हो रही हैं. सोशल मीडिया पर सलमान के लिए जहां दुआएं मांगी जा रही हैं वहीं इस मामले पर जोक्स की भी खूब बौछार हो रही है. सलमान के इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे जोक्स पर डालिए नजर:
1. Breaking News
माधुरी दीक्षित के दोनों 'साजन' जेल में.
2. दोस्तों चिल विल...10 साल बाद मैं फिर लौटूंगा 'एक था ड्राइवर' के साथ: सलमान खान
"Guys! Chill.. will come back after 10 years with my new block buster "Ek
Tha Driver" - Salman Khan
— Sweaty Kuhu (@NaughtyDew_) May 6,
2015
3. भाई (सलमान खान )
बाबा (संजय दत्त)
अम्मा (जयललिता)
बापू (आसाराम)
सभी को कानून के फंदे में फंसता देख मायावती ने अपने नाम से बहन हटाने की अर्जी दी है.
4. आलिया भट्ट और राहुल गांधी ये समझ नहीं पा रहे हैं कि ..... जब सलमान के पास खेत ही नहीं हैं तो वो दो दिन के लिए 'बैल' लेकर करेंगे क्या.
5. सलमान खान अब एक और ब्रांड शुरू करेंगे 'बींग जेल्ड'(Being jailed)
Salman Khan will start a new brand #BeingJailed with clothing lines
for jail. :3
#SalmanVerdict
--Arnav
— The Sarcastic Badass
(@Badassery004) May 6,
2015
6. 'Devil' बार्स के पीछे...हम उसके पीछे...टू मच्छ फन.
Devil bars ke peeche. Ham social media pe uske peeche... Too much fun!! 😂😂 #BeingJailed #SalmanGuilty
—
Rishàbh Jain (@Rishabh_0904) May 6,
2015
7. भाई ने बोलो है कि मुझ पे एक एहसान करना कि मुझ पे कोई एहसान ना करना, जज ने इस बात को सीरियस ले लिया.
8. हाई कोर्ट जाते हुए सलमान खान
BREAKING: Salman Khan on the way to High Court. #SalmanBailOrJail pic.twitter.com/eXBHQvNbZg
— ThakurSaab. (@HathwalaThakur) May 8, 2015