scorecardresearch
 

मनु पंजाबी के वायरल डांस वीडियो में ऐसा क्या था जो हो गए ट्रोल?

हाल ही में मोना पंजाबी ने गाड़ी चला कर डान्स करते हुए एक वीडियो डाला है जिस कारण वो ट्रोलर्स के निशाने पर हैं.

Advertisement
X
मनु पंजाबी
मनु पंजाबी

Advertisement

बिग बॉस 10 के फाइनलिस्ट रहे मनु पंजाबी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो वायरल हुआ है. इसकी वजह से वो लोगों के निशाने पर आ गए. दरअसल, मनु ने गाड़ी चला कर डान्स करते हुए अपना एक वीडियो पोस्ट किया. ट्रोलर्स ने उनकी इस हरकत की आलोचना की. 

मनु ने इंस्टाग्राम पर वीडियो डाला था. इसमें वो ''गलती से मिस्टेक'' गाने पर डान्स करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहा है कि उन्होंने सीट बेल्ट भी नहीं पहना है. वो काफी रिलैक्स मूड में दिख रहे हैं. कुछ लोगों को उनका वीडियो पसंद आ रहा है पर कुछ ने उनकी इस हरकत को गलत ठहराया है और उन्हें आगे से ऐसा ना करने की सलाह दी है.

BIGG BOSS 11: मनु पंजाबी और सरगुन मेहता की होगी शो में एंट्री

Advertisement

एक शख्स ने तो कमेंट करते हुए लिखा, डियर सर आप क्यों गलती से मिस्टेक कर के अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं. आपको अपने बारे में सोचना चाहिए. एक तो आपने सीट बेल्ट भी नहीं पहनी है. ऊपर से आप फोन पर वीडियो शूट करते हुए डांस कर रहे हैं. प्लीज आप ऐसा ना करें हमें आगे भी आपके वीडियो देखने हैं.

Yehi umar hai karle galti se mistake beta..,😋🤣😁😎😍😘 #nofiter Ha yaar vo tho likhunga.. #mainmanuhoon

A post shared by Manu Punjabi (@manupunjabim3) on

एक शख्स ने लिखा जरा ध्यान से, कहीं कोई आपकी गाड़ी के नीचे ना आ जाए. एक दूसर शख्स ने उन्हें समझाते हुए कहा कि आप इस तरह गाड़ी चलाते हुए डांसिंग को प्रमोट ना करें. मेरी तरह और भी कई सारे ऐसे लोग हैं जो आपके वीडियो देखते हैं.

Bigg Boss10: जानें, कब होगी मनु पंजाबी की घर वापसी

हालांकि अपने बचाव में मनु ने ट्वीट्स के जवाब भी दिए. उन्होंने कहा, वो इस बात से वगत हैं. वो ऐसा इसलिए कर रहे थे क्योंकि वो लर्निंग ट्रैक पर गाड़ी चला रहे थे और ऐसे में उन्हें कोई खतरा नहीं था.

Advertisement
Advertisement