scorecardresearch
 

ऋतिक की सुपर-30 के पोस्‍टर पर छपे फॉर्मूले को यूजर ने बताया गलत, छिड़ी बहस

ऋतिक रोशन की फिल्‍म सुपर 30 के पोस्‍टर ने गण‍ित के जानकारों के बीच बहस छेड़ दी है. कुछ लोग एक फॉर्मूले को गलत बता रहे हैं.

Advertisement
X
ऋतिक रोशन
ऋतिक रोशन

Advertisement

ऋतिक रोशन की अपकमिंग फिल्‍म सुपर 30 को पोस्‍टर जारी किया गया है. चूंकि ये फिल्‍म सुपर-30 कोचिंग चलाने वाले एक गणित के टीचर की कहानी है, इसलिए पोस्‍टर पर भी गणित के कुछ फॉर्मूला बैकग्राउंड में इस्‍तेमाल किए गए थे.

जब यह पोस्‍टर सामने आया, तो एक यूजर ने गणित के एक सूत्र में छोटी सी गलती होने का दावा पेश किया. कुछ यूजर्स ने इसे सही भी बताया. लेकिन सभी के पास अपने तर्क थे.  

बता दें कि टीचर्स डे के खास दिन मूवी के पोस्टर जारी किए गए. इन सभी पोस्टरों में एक खास मैसेज भी लिखा है- ''अब राजा का बेटा राजा नहीं बनेगा.. अब राजा वही बनेगा दो हकदार होगा!''

मूवी को अगले साल 25 जनवरी को रिलीज किया जाना है. सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार हर साल ऐसे 30 बच्चों को आईआईटी की मुफ्त कोचिंग देते हैं, जो गरीब और पिछड़े हैं. ऐसा दावा है कि कोचिंग के लगभग सभी स्टूडेंट आईआईटी में सिलेक्ट होते हैं. एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर, ऋतिक की पत्नी के रोल में दिखेंगी.

Advertisement
Advertisement