टीवी से बॉलीवुड सेलेब्स तक सोशल मीडिया की दुनिया में ज्यादातर स्टार्स ट्रोलर्स के निशाने पर रहते हैं. सोशल मीडिया पर अक्सर ही स्टार्स को किसी ना किसी वजस से ट्रोल किया जाता है. इन दिनों ट्रोलर्स के निशाने पर टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा आ गई हैं.
हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने निया की लुक्स और उनके प्रोफेशन पर निशाना साधते हुए उन्हें खरी खोटी सुनाई. सोशल मीडिया यूजर ने ट्वीट करते हुए निया के बारे में लिखा, 'इस धरती पर सबसे ज्यादा ओवररेटेड और बदसूरत सेलेब निया शर्मा है. निया की पीआर टीम को पूरे नंबर मिलने चाहिए, जो उन्हें बिना किसी कारण न्यूज में रखते हैं. मुंबई में एक भेल पुरी वाला भी उससे ज्यादा कमाता है.'
One of the most overrated and ugliest so-called celebrity on Earth is #NiaSharma but full marks to her PR for making her so into news for no reason. In Mumbai Bhelpuri walas earns more than her.
— Madhur Gupta (@madhurgupta121) November 22, 2019
सोशल मीडिया पर अपनी लुक्स और प्रोफेशन के बारे में गलत सुनकर निया शर्मा ने भी ट्रोलर को करारा जवाब दिया है. निया इस सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए जवाब में लिखा- बेबी मेरे पास कोई पीआर टीम नहीं है. मेरे ख्याल से मैं नेचुरल ही ऐसी हूं.
I have No PR team to this day babe! 🙋♀️😊 i’m a natural I guess. https://t.co/kJ7DcXTB9O
— NIA SHARMA (@Theniasharma) November 22, 2019
निया के बाद उनके सपोर्ट में बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रहीं बंदगी कालरा भी सामने आईं. निया को गलत बोलने पर बंदगी कालरा ने भी इस यूजर की जमकर क्लास लगाई.
Maybe you met a wrong bhelpuri wala that’s why !! You can’t even imagine how much hardwork it takes to be an actor and to reach a level she has reached ! @Theniasharma ❤️
— Bandgi Kalra (@BandgiK) November 22, 2019
बंदगी ने इस सोशल मीडिया यूजर के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए लिखा- 'शायद आप गलत भेलपुरी वाले से मिले होंगे. आपको जानकारी नहीं है कि एक एक्टर बनने के लिए कितनी मेहनत करनी पड़ती है. खासकर उस लेवल पर जहां निया शर्मा पहुंची हैं.'