scorecardresearch
 

किस बात पर सोफिया हयात ने कहा, अरमान को जेल में देखना चाहती हूं?

अरमान कोहली पर उनकी लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा ने मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है. इस पर सोफिया हयात ने टिप्पणी की है.

Advertisement
X
अरमान कोहली और सोफिया हयात
अरमान कोहली और सोफिया हयात

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर और बिग बॉस 7 के कंटेस्टेंट रहे अरमान कोहली विवादों में हैं. अपने शॉर्ट टेंपरामेंट के लिए मशहूर अरमान कोहली पर उनकी लिव इन पार्टनर नीरू रंधावा ने मारपीट करने और धमकाने का आरोप लगाया है. इस घटना पर बिगबॉस की कंटेस्टेंट रह चुकी सोफिया हयात ने टिप्पणी की है.

सोफिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो डाला जिसमें उन्होंने अरमान को जेल में डालने की बात कही. उन्होंने कैप्शन भी लिखा ''प्लीज इस बार अरमान कोहली को जेल में जरूर डाला जाए.''

सोफिया हयात ने सुनाया बच्चा खोने का दर्द, अब दिखने लगी हैं ऐसी

सोफिया ने वीडियो में और क्या कहा?

सोफिया ने वीडियो में कहा, हाल ही में मैंने अरामान को लेकर एक खबर सुनी जिसमें उन पर उनकी गर्लफ्रैंड नीरू रंधावा ने प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है. मेरे हिसाब से अरमान को जेल में डाल देना चाहिए. अगर ऐसा नहीं होता है तो देशभर के बूढ़े और जवान मर्दों को लगेगा कि महिलाएं रिस्पेक्ट डिजर्व नहीं करती.

Advertisement

सोफिया ने यह भी कहा, ''महिलाओं को पीटना सही नहीं है. अगर अरमान जेल जाते हैं तो इससे एक उदाहरण स्थापित होगा कि किसी भी महिला को पीटना गलत है. ''

अरमान कोहली ने अपनी गर्लफ्रेंड के साथ की मारपीट, केस दर्ज

बता दें कि अरमान की पार्टनर नीरू रंधावा ने मुंबई के सांताक्रूज पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है. नीरू की पिटाई के बाद की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया फैनक्लब पर वायरल हो रही हैं. नीरू ने आजतक से खास बातचीत में बताया कि वो कैसे अरमान कोहली से मिली थीं और वे अपने साथ हुई घटना से सदमे में हैं.

Advertisement
Advertisement