टीवी पर कंडोम ऐड दिखाने के समय पर हो रही बहस में मॉडल सोफिया हयात भी कूद गई हैं. कंडोम बैन पर सोफिया ने कहा, एड दिखाने पर बैन की वजह से भारत में एड्स पीड़ितों की संख्या बढ़ती जा रही है. उन्होंने कहा कि वो एक नन के रूप में कंडोम का एड करने की इच्छुक हैं. इससे पहले राखी सावंत ने टीवी पर कंडोम एड की टाइमिंग बदलने पर तीखे सवाल उठाए थे. सोफिया ने राखी के सवालों का समर्थन किया है.
क्या कंडोम एड बंद करने का फैसला राखी सावंत के खिलाफ साजिश है?
सोफिया के मुताबिक़ कंडोम एड को हर समय प्रसारित किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा, 'मैं तो इस बात से हैरान हूं कि अचानक यह विषय इतना बड़ा इश्यू क्यों बनता जा रहा है. इस पर तो हमें खुलकर बात करनी चाहिए, फिर हम विवाद में क्यों फंस रहे हैं. जितना इसको लेकर खुलापन रहेगा उतना ही हम अपने बच्चों को सिखा पाएंगे.' सोफिया ने कहा, 'वह अपने पति, मॉडल और पिता के साथ कंडोम ऐड करने के लिए हमेशा तैयार है. उन्हें एक आध्यात्मिक नन के रूप में एक कंडोम ऐड जरूर करना चाहिए. इस ऐड के जरिए वह पवित्र प्यार को बढ़ावा देंगी.'
रामदेव से शादी करना चाहती थी ये एक्ट्रेस, वाल्मिकी को बताया था डाकू
राखी के समर्थन में सोफिया ने कहा, 'मैं उनके काम की प्रशंसक हूं. उनके विज्ञापन से भारत की जनता को सेफ सेक्स की शिक्षा मिलेगी, फिर इस पर बैन क्यों लगना चाहिए. राखी का एड तो अब तक का सबसे अच्छा विज्ञापन है.'
सूचना एंव प्रसारण मंत्रालय द्वारा टीवी पर कंडोम एड को सुबह 6 बजे से लेकर रात 10 बजे तक बैन किए जाने के फैसले पर राखी सावंत ने आपत्ति जताई है. उन्होंने अपने अंदाज में फैसले की निंदा की और इसे अपने खिलाफ साजिश बताया.