scorecardresearch
 

सोफिया हयात ने पति पर लगाए थे चोरी और धोखाधड़ी के आरोप, गिरफ्तार

सोफ‍िया हयात के प‍ति के गिरफ्तार होने की खबर है. सोफिया ने उन पर चोरी और धोखाधड़ी का आरोप लगाया था.

Advertisement
X
सोफिया हयात
सोफिया हयात

Advertisement

रियलिटी शो बिग बॉस के कारण चर्चा में आईं सोफिया हयात ने पिछले साल अप्रैल में इंटीरियर डिजाइनर Vlad Stanescu से शादी की थी. इसके बाद सोफिया ने उन पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. अब वे पुलिस की गिरफ्त में हैं.

सोफिया ने शादी के कुछ समय बाद अपने पति पर लगाए आरोपों में कहा था कि व्लाद एक शैतान है. वे कर्जे में थे और उन्होंने सोफिया काे पैसे के लिए इस्तेमाल किया. सोफिया ने पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. जिसके बाद व्लाद फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने अब व्लाद को लंदन की एक परफ्यूम शॉप से गिरफ्तार किया है.

पति की धोखेबाजी के बाद फूट-फूटकर रो रहीं सोफिया हयात, Video

स्पॉट बॉय की रिर्पोट के अनुसार व्लाद गिरफ्तार हो चुके हैं. यह भी बताया जा रहा है कि वे अब रोमानिया वापस नहीं जा सकते. इससे पहले भी व्लाद को रोमानिया में गिरफ्तार किया जा चुका है.

Advertisement

बता दें कि सोफिया ने शिकायत में लिखा था उनके साथ धोखा हुआ है.व्लाद ने पैसों के लिए उनसे शादी की है. जो वेडिंग रिंग व्लाद को दी गई थी, उसे भी बेच दिया गया है. व्लाद में उन्हें जान से मारने की कोशिश भी की. सोफिया कहती हैं कि वह कभी भी दोबारा उन्हें अपनी जिंदगी में वापस नही लौटने देंगी.

Advertisement
Advertisement