scorecardresearch
 

शादी के बाद प्रियंका के देवर जो जोनस और सोफी टर्नर की ये तस्वीर हो रही वायरल

सोफी टर्नर और जो जोनस ने साल 2016 में डेटिंग करना शुरु किया था और उन्होंने अक्तूबर 2017 में सगाई रचाई थी.

Advertisement
X
सोफी टर्नर और जो जोनस
सोफी टर्नर और जो जोनस

Advertisement

हाल ही में खबर आई थी कि प्रियंका चोपड़ा के देवर और म्यूजिशियन जो जोनस और उनकी गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर ने शादी रचा ली है. हालांकि ये आनन फानन में लिया गया फैसला जरुर था लेकिन जो और सोफी जल्द ही एक आधिकारिक रिसेप्शन भी दे सकते हैं. सोफी और जो ने ये शादी लास वेगास में रचाई थी और एक मशहूर डीजे ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के द्वारा लोगों को इस बारे में सूचित किया था. अब जो और सोफी की एक बेहद खास तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में दोनों पारंपरिक परिधान में नज़र आ रहे हैं.

गौरतलब है कि सोफी टर्नर और जो जोनस ने साल 2016 में डेटिंग करना शुरु किया था और उन्होंने अक्तूबर 2017 में सगाई रचाई थी. दोनों ने पिछले साल प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस की भव्य शादी उदयपुर में अटेंड की थी. खास बात ये है कि जोनस ने एक टीवी शो के दौरान ही अपनी शादी को लेकर हिंट दे दिया था. उन्होंने इस शो पर कहा था कि वे इसी साल गर्मियों के सीजन में शादी कर सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Congratulations, Sophie & Joe! You are solid gold together. @sophiet @joejonas #weddingbells #sophieturner #joejonas #celebrations #blessings #love #gameofthrones #season8 #inlove #glitzandglam #abujanisandeepkhosla #abujani #sandeepkhosla

A post shared by Abu Jani Sandeep Khosla (@abujanisandeepkhosla) on

View this post on Instagram

It's a surprise! #JoeJonas & #SophieTurner got married in Vegas after the #BBMAs! 💍💘 . . . . . 📷: @diplo #amalang #amalanews #bet #billboard #sansastark #billboards2019 #jonasbrothers

A post shared by AmalaNg (@amalang101) on

माना जा रहा है कि जो और सोफी जल्द ही धूमधाम से एक आधिकारिक और भव्य रिसेप्शन के आयोजन का ऐलान भी कर सकते हैं. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि सोफी की बेस्ट फ्रेंड मेसी विलियम्स इस शादी के दौरान दिखाई नहीं दी थी. मेसी और सोफी की दोस्ती भी गेम ऑफ थ्रोन्स के सेट पर ही हुई थी. इसके अलावा दोनों कपल के कई खास दोस्त भी इस सेरेमनी से मिसिंग थे. अगर जोनस के टॉक शो वाले बयान पर गौर किया जाए तो दोनों गर्मियों के सीजन में फ्रांस में धूमधाम से एक सेरेमनी कर सकते हैं.

Advertisement
Advertisement