बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान प्रेग्नेंट हैं और आज इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर सोहा ने अपनी तस्वीरें ट्विटर पर शेयर की हैं. इन फोटोज में सोहा अपने बेबी बंप के साथ योगा करती नजर आ रही हैं.
ट्विटर पर फोटो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा कि कौन कहता है प्रेग्नेंसी के दौरान आप फिट नहीं रह सकते.
सोहा अली खान हैं प्रेग्नेंट, दिखा BABY BUMP
Who says you can't stay fit when pregnant ?! with @RupalSidhpura #applewatch and #Masti 💪🏻🙏🏼❤️#doga #yogaforlife #InternationalYogaDay 2017 pic.twitter.com/MSzCIeKUeL
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) June 21, 2017
सोहा ने दूसरी फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि इस योग दिवस पर फोटोग्राफर्स के लिए नहीं बल्कि अपने लिए पोज करें.
This #InternationalYogaDay 2017 don't pose for the photographers, pose for yourself 🙏🏼#yogaforlife pic.twitter.com/59D1jtGR0Q
— Soha Ali Khan (@sakpataudi) June 21, 2017
कुछ दिनों पहले ही एक्ट्रेस सोहा अली खान के पति कुणाल खेमू ने अपने पहले बच्चे के आने की खबर की पुष्टि करते हुए कहा कि था कि हां यह सच है. सोहा और मुझे इस साल के आखिर में आ रहे एक ज्वाइंट प्रोडक्शन की घोषणा करने में बेहद खुशी महसूस हो रही है जोकि हमारा पहला बच्चा है. हम खुद को खुशकिस्मत महसूस कर रहे हैं और आप सभी का आपकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.
सोशल मीडिया पर सैफ की बेटी सारा हैं हिट, देखें फोटोज
सोहा और कुणाल ने जनवरी 2015 में शादी की थी. दोनों साल 2013 से एक साथ रह रहे थे.दोनों ने '99' और 'ढूंढते रह जाओगे' फिल्म में एकसाथ काम किया है.