सोहा अली खान और कुणाल खेमू के घर 28 अक्तूबर को एक नन्ही परी का जन्म हुआ था. इसकी जानकारी कुणाल ने खुद ट्विटर पर दी थी. अब उन्होंने शेयर किया है अपनी बेटी का नाम. कुणाल और सोहा ने अपनी बेटी का नाम रखा है इनाया. कुणाल ने ट्विट किया है- हमने अपनी बेटी का नाम इनाया नॉमी खेमू रखा है. बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है. आप सबकी शुभकामनाओं के लिए शुक्रिया.
We have named our daughter Inaaya Naumi Kemmu. Little Inaaya is happy and healthy and she thanks all of you for your love and blessings
— kunal kemmu (@kunalkemmu) October 1, 2017
बता दें कि सोहा ने शुक्रवार को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में बेटी को जन्म दिया था. कुणाल ने ट्वीट कर यह न्यूज सबके साथ शेयर की थी.
सोहा अली खान बनीं मम्मी, दिया बेटी को जन्म
कुणाल ने लिखा था- हमें यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि आज के शुभ दिन हमारे घर बेटी का जन्म हुआ है. सोहा और बेटी का स्वास्थ्य अच्छा है. हम आपके प्यार और आशीर्वाद के लिए शुक्रिया अदा करते हैं.
We are over the moon to share we have been blessed with a beautiful baby girl on this auspicious day Thank you for the love&blessings
— kunal kemmu (@kunalkemmu) September 29, 2017
डिलीवरी के समय सोहा के साथ अस्पताल में कुणाल और उनकी मां शर्मिला टैगोर मौजूद थे. 27 सितंबर को खबर आई थी कि सोहा को अस्पताल ले जाया गया है. मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक, 'गोलमाल अगेन' के ट्रेलर लॉन्च के दौरान कुणाल बहुत जल्दी में दिख रहे थे. वो ट्रेलर लॉन्च का इवेंट जल्दी खत्म कर के सोहा को हॉस्पिटल ले गए थे.
सोहा की साड़ी पर बवाल, मुस्लिम होने पर उठे सवाल
अपनी भाभी करीना कपूर की ही तरह सोहा की भी प्रेग्नेंसी स्टाइल चर्चा में रही थी. वो सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें बेबी बंप के साथ शेयर करती रहती थीं. साथ ही वो प्रेग्नेंसी के टाइम फिट रहने के लिए योग भी करती थीं.