scorecardresearch
 

सोहा अली खान ने उतारी करीना की नकल, देखें VIDEO

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी भाभी करीना कपूर खान और शाहरुख खान की नकल उतारती दिख रही हैं. सोहा कभी खुशी कभी गम का एक डायलॉग बोल रही हैं.

Advertisement
X
सोहा अली खान
सोहा अली खान

Advertisement

सोहा अली खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपनी भाभी करीना कपूर खान और शाहरुख खान की नकल उतारती दिख रही हैं. सोहा 'कभी खुशी कभी गम' का एक डायलॉग बोल रही हैं.

It’s backless and timeless 😃😃!! #musicallyIndia #DuetWithMe #RepublicDay @musicallyapp Download musical.ly and join #DuetWithMe !!!

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

सोहा की किताब हाल ही में हुई है. किताब के रिलीज के समय करीना, सैफ, शर्मिला टैगोर सभी मौजूद थे. लॉन्च पर करीना ने सोहा की तारीफ करते हुए कहा था- 'सोहा हमारे परिवार की नींव हैं. मैंने देखा था कैसे मजबूती और टूटे दिल से उन्होंने अपने पिता (मंसूर अली खान पटौदी) की सेवा की थी. मैंने किसी भी बेटी को ऐसा करते हुए नहीं देखा है. मैं भी एक बेटी हूं और मुझे नहीं पता कि मैं इस तरह से उनका ख्याल रख पाती. मेरी नजरों में वो सॉलिड महिला हैं. मुझे विश्वास है कि अब्बा यह सुन रहे होंगे.'

Advertisement

बेटी के साथ नजर आईं सोहा, क्यूटनेस में भाई तैमूर पर गई हैं इनाया

'जब भी सैफ और सोहा साथ में डिनर करते हैं तब मैं सोचती हूं ओह मॉय गॉड, मैं इनकी बातें कभी नहीं समझ पाऊंगी. सोहा मेरे साथ हमेशा नम्र रही हैं. वो मुझसे हमेशा पूछती हैं कि गॉसिप क्या है, या मैंने क्या शॉपिंग की. अगर घर में किसी को किसी चीज की जरूरत पड़ेगी तो वो अम्मा (शर्मिला टैगौर) के बाद सोहा के पास ही जाएगा.'

बेबी इनाया के साथ घर लौटीं MOMMY सोहा अली खान, देखें PHOTOS

सोहा की किताब में सैफ और करीना के ऊपर एक चैप्टर भी है. जब उनसे पूछा गया कि किताब लिखने का ख्याल उन्हें कैसे आया तो उन्होंने कहा- 'मैं हिस्ट्री की स्टूडेंट थी. तब हमें बहुत से निबंध लिखने होते थे. उस समय लोग मुझसे कहते थे कि तुम बहुत अच्छा लिखती हो, तुम्हें किताब लिखनी चाहिए. मुझे पढ़ना पसंद है, लेकिन मैंने हमेशा कहा है कि अच्छा रीडर होने और लिखने में बहुत अंतर होता है.'

Advertisement
Advertisement