scorecardresearch
 

सोहा अली खान भी बन गईं बिकिनी गर्ल

उनकी मम्मी शर्मिला टैगोर पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 'एन इवनिंग इन पेरिस' में टू पीस बिकनी पहनकर सबको हैरत में डाल दिया था. अब बेटी सोहा अली खान भी उनके नक्शेकदमों पर चल रही हैं. वे अपनी अगली फिल्म में बिकनी में नजर आएंगी.

Advertisement
X
सोहा अली खान
सोहा अली खान

Advertisement

उनकी मम्मी शर्मिला टैगोर पहली बॉलीवुड एक्ट्रेस थीं, जिन्होंने 'एन इवनिंग इन पेरिस' में टू पीस बिकनी पहनकर सबको हैरत में डाल दिया था. अब बेटी सोहा अली खान भी उनके नक्शेकदमों पर चल रही हैं. वे अपनी अगली फिल्म में बिकनी में नजर आएंगी.

 सोहा बी.आर. एंटरटेनमेंट की फिल्म 'मिस्टर जो बी कारवल्हो' में अपनी इस अदा को दिखाएंगी. फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी और जावेद जाफरी भी हैं. अपने नौ साल के फिल्मी करियर में पहली बार सोहा बिकिनी में दिखेंगी.

फिल्म में सोहा पुलिस ऑफिसर के किरदार में हैं. लेकिन उन्हें फिल्म में कई अवतारों में देखा जा सकेगा, वे कभी कैबरे डांसर बनेंगी तो कभी अप्सरा. वे कुछ खतरनाक स्टंट भी करेंगी.

समीर तिवारी के डायरेक्शन वाली यह फिल्म 3 जनवरी, 2014 को रिलीज होगी. वैसे भी सोहा लंबे समय से फिल्म इंडस्ट्री में हैं, अब कुछ डेयरडेविल एक्ट करना तो बनता ही है.

Advertisement
Advertisement