scorecardresearch
 

क्या इस एक्ट्रेस ने बिना जिम किए योग से ही घटा लिया पोस्ट प्रेग्नेंसी वजन?

सोहा अली खान ने बताया कि किस तरह प्रेग्नेंसी के दौरान योग ने फिट रहने में उनकी मदद की.

Advertisement
X
सोहा अली खान
सोहा अली खान

Advertisement

योग दिवस के मौके पर एक्ट्रेस सोहा अली खान ने अपने एक आर्टिकल के माध्यम से बताया किस तरह प्रेग्नेंसी के दौरान योग ने फिट रहने में उनकी मदद की. सोहा प्रेग्नेंसी के बाद कभी जिम में नजर नहीं आईं बल्कि वह प्रेग्नेंसी के दौरान और इसके बाद भी योग करती रहीं. सोहा ने बताया, "प्रेग्नेंसी के दौरान अपने शरीर को शेप में रखने के लिए मैं संकल्पित थी. जाहिर तौर पर मुझे मेरे योग रूटीन में कुछ बदलाव लाने पड़े क्योंकि मेरा पेट बहुत बढ़ गया था और मेरे शरीर की सेंटर ऑफ ग्रेविटी बदल गई थी."

सोहा ने नहीं देखी भाभी करीना की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग', ये है वजह

सोहा ने बताया कि चौथे महीने से उन्होंने उस तरह के सभी पोज करने बंद कर दिए थे जिनमें उनका पेट जमीन पर आता या उनकी पीठ जमीन पर सीधे टच होती. उन्होंने बताया कि उन्हें अतिरिक्त रूप से सावधान रहना पड़ता था. उन्होंने बताया कि बच्चे के जन्म से पूर्व योग की कक्षाओं में उन्हें सांस पर ध्यान केंद्रित करना और उनके पेट में मौजूद बच्चे की हरकतों पर ध्यान लगाना सिखाया गया.

Advertisement

The master and the disciple ... #yoga #alibag @bindraamritpal

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

सोहा ने डिलीवरी के बाद भी योग करना जारी रखा ताकि वजन कम करने में मदद मिले. उन्होंने कहा, "मेरे हार्मोन्स को वापस संतुलित अवस्था में लाने के लिए और एक मां बनने से हुए तनाव को कम करने के लिए मैंने योग जारी रखा." सोहा ने कहा कि योग आपका वजन कम करने और आपके शरीर की कैलोरीज बर्न करने से आगे भी बहुत कुछ करने में मदद करता है.

Box Office: 6 दिन में 52 करोड़, वीरे दी वेडिंग की रिकॉर्ड कमाई

Advertisement
Advertisement