scorecardresearch
 

सोहा ने नहीं देखी भाभी करीना की फिल्म 'वीरे दी वेडिंग', ये है वजह

वीरे दी वेडिंग फिल्म साल 2018 की पांचवीं टॉप वीकेंड ओपनर बन गई है. फिल्म में चार दोस्तों की अलग अलग कहानी बताई गई है.

Advertisement
X
सोहा अली खान, करीना कपूर
सोहा अली खान, करीना कपूर

Advertisement

1 जून को रिलीज हुई फिल्म वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई कर रही है. फिल्म में 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. दर्शकों को मूवी पसंद आ रही है. लेकिन करीना कपूर की ननद सोहा अली खान अब तक उनकी फिल्म नहीं देख पाई हैं. जानें क्यों.

सोहा ने एक इंटरव्यू में इसकी वजह बताते हुए कहा, ''मैंने अब तक ये फिल्म नहीं देख पाई हूं और इसकी वजह बेटी इनाया है. मैं ये फिल्म देखना चाहती हूं.''

Box Office: 6 दिन में 52 करोड़, वीरे दी वेडिंग की रिकॉर्ड कमाई

उन्होंने फिल्मों में काम करने के बारे में कहा, ''फीचर फिल्म में करना एक बड़ा कमिटमेंट है. मैंने खुद एक फैसला किया था कि मैं इनाया को अपनी जिंदगी का एक साल दूंगी. इस एक साल में उसका ज्यादा से ज्यादा ख्याल रखूंगी. मुझे लगता है जब वे एक साल की हो जाएगी तब मैं ज्यादा काम हाथ में ले पाऊंगी. अभी वे साढ़े 8 महीने की है.''

Advertisement

वहीं वीरे दी वेडिंग बॉक्स ऑफिस पर अपनी कमाई से सभी को हैरान कर रही है. फिल्म ने 6 दिन में 52.90 करोड़ की कमाई कर ली है. फिल्‍म ने अपनी लागत से ज्‍यादा कमाई कर ली है. वहीं 1 जून को इस मूवी के साथ रिलीज हुई भावेश जोशी बुरी तरह फ्लॉप हुई है. फिल्म के कई शो कैंसल कर वीरे दी वेडिंग को जगह दे दी गई है.

#VeereDiWedding ❤️🔥 [#sonamkapoor #kareenakapoor]🌷

A post shared by Sonam Kapoor Ahuja ❤️ (@sonamkapoorfan) on

वीरे दी वेडिंग के एक सीन से ट्रोल हुईं स्वरा, दिया करारा जवाब

वीरे दी वेडिंग फिल्म साल 2018 की पांचवीं टॉप वीकेंड ओपनर बन गई है. फिल्म में चार दोस्तों की अलग अलग कहानी बताई गई है. इसे एकता कपूर और रिया कपूर ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म को शशांक घोष ने डायरेक्ट किया है. मूवी में सोनम कपूर, करीना, स्वरा भास्कर और शिखा तल्सानिया, सुमित व्यास लीड रोल में हैं.

Advertisement
Advertisement