अभी तक बोल्डनेस से कोसों दूर रहने वाली सोहा अली खान भी बिंदास तेवर दिखाने को तैयार हैं.
तिग्मांशु धुलिया की फिल्म 'साहब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स' में छोटी बहू का किरदार निभा रही सोहा कातिलाना अंदाज में नजर आ रही हैं. खबर है कि फिल्म में माही के किरदार की तरह सोहा भी अपने स्पाइसी जलवे दर्शकों को दिखानेवाली हैं. इरफान के साथ हॉट सीन करके सबको चौंकाने का मन सोहा ने बना लिया है.
सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के डायरेक्टर सोहा के इस नए अंदाज से काफी खुश हैं. उन्हें यकीन है इस फिल्म के ज़रिये सोहा ने जो अपनी नई पहचान बनाई है उसे न सिर्फ सराहा जाएगा बल्कि अन्य फिल्मकारों को हैरानी होगी कि उन्होंने यह संभावनाएं सोहा में क्यों नहीं देखी. इसे कहते हैं खरबूजे को देखकर खरबूजे का रंग बदलना.
माही की बोल्डनेस के चर्चे तो पहले ही हर ओर हैं और सोहा के बिंदास हौसलों से फिल्म को लेकर सरगर्मियां बढ़ती दिख रही हैं. लेकिन सोचने वाली बात है कि वह अपनी सेक्स अपील से वाकई दर्शकों के दिलों में गुदगुदी पैदा कर सकेंगी.