सोहा अली खान और कुणाल खेमू की गिनती बॉलीवुड के कंट्रोवर्सी-फ्री कपल्स में होती है. हालांकि शादी से पहले दोनों 'लिव-इन' रिलेशनशिप में रहते आए हैं, लेकिन कभी भी इन्होंने इस कॉन्सेप्ट का प्रचार नहीं किया.
सोहा और कुणाल बताते हैं कि हमने कभी दूसरों के लिए लिव-इन रिलेशनशिप की वकालत नहीं की. लेकिन पर्सनली हम दोनों को इससे काफी फायदा हुआ है. शादी से पहले एक दूसरे के साथ रहकर हम दोनों आपस में एक-दूजे को बेहतर समझ पाए.'
कुणाल खुद भी मानते हैं कि लिव-इन रिलेशनशिप में आपको अपना रास्ता खुद तलाशना होता है. इसकी कोई एक प्रॉपर रेसिपी नहीं है. साथ रहकर आपको कई उतार चढ़ाव देखने को मिलते हैं. लेकिन ऐसे में आपके पार्टनर का साथ आपको मजबूत बनाता है.