बॉलीवुड स्टार सोहा अली खान और कुणाल खेमू की बेटी इनाया दो साल की होने वाली हैं. पिछली बार बॉलीवुड के पावर कपल्स ने अपनी बेटी बर्थडे बहुत धूमधाम से मनाया था, लेकिन इनाया के बर्थडे शांति से मनाया जाएगा. सोहा अली खान ने इसका हिंट भी दिया है.
सोहा अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया, हमने इनाया का पहला बर्थडे बहुत धूमधाम से मनाया था. अगर हम इस बार भी इनाया का जन्मदिन उसी तरह मनाते हैं तो इससे उसे कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मुझे लगता लगता है कि हमें पांचवा, 11वां, 25वां जन्मदिन जोरशोर ने मनाना चाहिए. इसके बाद हंसते हुए सोहा बोलीं, मुझे यकीन है कि मुझे उसके 25वें जन्मदिन पर आमंत्रित नहीं किया जाएगा.
सोहा से जब इनाया की बर्थडे पार्टी के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, इस बार घर पर कुछ छोटा सा जश्न हो सकता है. सोहा अली खान और कुणाल खेमू ने पिछली बार इनाया के जन्मदिन पर पूल पार्टी आयोजित की थी. पार्टी में सोहा और कुणाल ने अपने दोस्तों को बुलाया था. जैसा कि अब सोहा ने साफ कर दिया है कि इस बार इनाया के जन्मदिन को बिल्कुल शांत तरीके से मनाया जाएगा. वैसे भी बॉलीवुड के पावर कपल्स मीडिया से दूरी बनाए रखते हैं और किसी भी प्लान को पहले शेयर करने से बचते हैं.
View this post on Instagram
अभी कुछ समय पहले कुणाल खेमू का जन्मदिन उन्होंने इस दौरान अपने वैरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी बेटी का एक वीडियो शेयर किया था जो कि काफी क्यूट था. वीडियो में इनाया जायलोफोन गाती नजर आ रही थीं.
वीडियो में इनाया म्यूजिक प्ले करने के साथ-साथ अपने पापा के लिए बर्थडे सॉन्ग भी गा रही हैं. 'हैप्पी बर्थडे टू यू पप्पा' इनाया को इतने क्यूट तरीके से अपने पापा के लिए गाना गाते देख कर कुणाल अपनी खुशी नहीं रोक पाते हैं.