scorecardresearch
 

नेहा के बाद सोहा अली खान ने ब्रेस्टफीडिंग को लेकर शेयर किया एक्सपीरिएंस

नेहा धूपिया ने हाल ही में #freedomtofeed नाम के कैंपेन की शुरुआत की है. इसके जरिए वे महिलाओं के अपने नवजात बच्चों को पब्लिक में दूध पिलाने के लिए जागरुकता फैलाने का काम कर रही हैं. इसी कैंपेन को सपोर्ट करते हुए एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी स्टोरी शेयर की है.

Advertisement
X
बेटी इनाया संग सोहा अली खान
बेटी इनाया संग सोहा अली खान

Advertisement

इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग वीक जारी है. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने ब्रेस्टफीडिंग एक्सपीरिएंस शेयर कर रही हैं. नेहा धूपिया ने हाल ही में #freedomtofeed नाम के कैंपेन की शुरुआत की है. इसके जरिए वे महिलाओं के अपने नवजात बच्चों को पब्लिक में दूध पिलाने के लिए जागरुकता फैलाने का काम कर रही हैं. इसी कैंपेन को सपोर्ट करते हुए एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी स्टोरी शेयर की है.

सोहा ने 3-4 वीडियो शेयर किए हैं और बताया है कि वे नेहा द्वारा ब्रेस्टफीडिंग पर शेयर किए गए अनुभव से प्रेरित हुई हैं. उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा- ''ये मेरे लिए पैरेंट बनने के सबसे कठिन अनुभवों में से एक रहा. मैं प्रकृति से कम्पीट करने में कभी पीछे नहीं रहती. मुझे न्यूट्रिशन का एक्सक्लूजिव प्रोवाइडर होना था और मैं इस आश्चर्य से रूबरू हुई. मेरे लिए ये एक विनम्र प्रक्रिया थी और इसी के साथ इसकी मांग भी थी. इस दौरान कई दफा मैंने थका हुआ और झुंझलाया हुआ भी महसूस किया. मुझे अपनी भूखी बेटी की डिमांड को पूरा भी करना था.''

Advertisement

View this post on Instagram

It’s world breastfeeding week - the perfect time to talk about one of the most incredible, humbling and challenging things about being a new mother. There s no magic formula guys, each to their own! #freedomtofeed @nehadhupia

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक बार उन्होंने एयरप्लेन के बाथरूम में ब्रेस्टमिल्क पंप किया था. उन्होंने बताया- एक वर्किंग पैरेंट होने के नाते मुझे सबसे ऑड जगहों पर ब्रेस्टफीड करना पड़ता है. एक दफा मैंने एयरप्लेन के बाथरूम में ऐसा कर रही थी जब विमान में थोड़ी सी डिस्टरबेंस हुई और मेरा कीमती दूध इधर-उधर बिखर गया. इस दौरान मुझे बाथरूम में समय भी लग गया. जब मैं वापिस सीट में आकर बैठी तो एयर हॉस्टेज ने मुझसे पूछा क्या मैं अंदर मेकअप कर रही थी. मेरा रिएक्शन था 'आह...नहीं.'

View this post on Instagram

It’s world breastfeeding week - the perfect time to talk about one of the most incredible, humbling and challenging things about being a new mother. There s no magic formula guys, each to their own! #freedomtofeed @nehadhupia

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

Advertisement

View this post on Instagram

It’s world breastfeeding week - the perfect time to talk about one of the most incredible, humbling and challenging things about being a new mother. There s no magic formula guys, each to their own! #freedomtofeed @nehadhupia

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

बता दें कि पटौदी परिवार इन दिनों लंदन में एक्सटेंडेड वेकेशन पर है. इस दौरान सैफ अली खान और सोहा का परिवार साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. घूमते हुए फैमिली की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. कुछ दिन पहले ही इनाया के साथ सोहा ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें लोगों ने उम्रतराज दिखने के कारण उन्हें ट्रोल किया था.

Advertisement
Advertisement