इंटरनेशनल ब्रेस्टफीडिंग वीक जारी है. इस मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेसेस अपने ब्रेस्टफीडिंग एक्सपीरिएंस शेयर कर रही हैं. नेहा धूपिया ने हाल ही में #freedomtofeed नाम के कैंपेन की शुरुआत की है. इसके जरिए वे महिलाओं के अपने नवजात बच्चों को पब्लिक में दूध पिलाने के लिए जागरुकता फैलाने का काम कर रही हैं. इसी कैंपेन को सपोर्ट करते हुए एक्ट्रेस सोहा अली खान अपनी स्टोरी शेयर की है.
सोहा ने 3-4 वीडियो शेयर किए हैं और बताया है कि वे नेहा द्वारा ब्रेस्टफीडिंग पर शेयर किए गए अनुभव से प्रेरित हुई हैं. उन्होंने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा- ''ये मेरे लिए पैरेंट बनने के सबसे कठिन अनुभवों में से एक रहा. मैं प्रकृति से कम्पीट करने में कभी पीछे नहीं रहती. मुझे न्यूट्रिशन का एक्सक्लूजिव प्रोवाइडर होना था और मैं इस आश्चर्य से रूबरू हुई. मेरे लिए ये एक विनम्र प्रक्रिया थी और इसी के साथ इसकी मांग भी थी. इस दौरान कई दफा मैंने थका हुआ और झुंझलाया हुआ भी महसूस किया. मुझे अपनी भूखी बेटी की डिमांड को पूरा भी करना था.''
View this post on Instagram
उन्होंने ब्रेस्टफीडिंग का एक किस्सा शेयर करते हुए बताया कि कैसे एक बार उन्होंने एयरप्लेन के बाथरूम में ब्रेस्टमिल्क पंप किया था. उन्होंने बताया- एक वर्किंग पैरेंट होने के नाते मुझे सबसे ऑड जगहों पर ब्रेस्टफीड करना पड़ता है. एक दफा मैंने एयरप्लेन के बाथरूम में ऐसा कर रही थी जब विमान में थोड़ी सी डिस्टरबेंस हुई और मेरा कीमती दूध इधर-उधर बिखर गया. इस दौरान मुझे बाथरूम में समय भी लग गया. जब मैं वापिस सीट में आकर बैठी तो एयर हॉस्टेज ने मुझसे पूछा क्या मैं अंदर मेकअप कर रही थी. मेरा रिएक्शन था 'आह...नहीं.'
View this post on Instagram
Advertisement
बता दें कि पटौदी परिवार इन दिनों लंदन में एक्सटेंडेड वेकेशन पर है. इस दौरान सैफ अली खान और सोहा का परिवार साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहा है. घूमते हुए फैमिली की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं. कुछ दिन पहले ही इनाया के साथ सोहा ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें लोगों ने उम्रतराज दिखने के कारण उन्हें ट्रोल किया था.
View this post on Instagram