scorecardresearch
 

सोशल मीडिया सेंसेशन बनी तैमूर की बहन इनाया, गायत्री मंत्र के बाद हैलोवीन डे पर डराया

हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास मौके पर सोहा अली खान ने बेटी इनाया की बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं.

Advertisement
X
इनाया खेमू
इनाया खेमू

Advertisement

सोहा अली खान की बेटी इनाया नाओमी खेमू अपनी क्यूटनेस की वजह से चर्चा में रहती हैं. सोहा-कुणाल खेमू की बेटी इनाया की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं. हर साल 31 अक्टूबर को हैलोवीन डे सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास मौके पर सोहा ने बेटी इनाया की बेहद क्यूट तस्वीरें शेयर की हैं.

इनाया ने हैलोवीन डे पर ब्लैक कलर की प्यारी सी फ्रॉक पहनी है. सोहा ने दो पोस्ट किए हैं. पहले में इनाया बिल्डिंग से बाहर झांक रही हैं. तस्वीर में इनाया का बैक लुक दिख रहा है. फोटो शेयर करते हुए सोहा ने लिखा- Happy Halloween!! From our friendly neighbourhood witch 🧙‍♀️.

View this post on Instagram

Happy Halloween!! From our friendly neighbourhood witch 🧙‍♀️

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

Advertisement

दूसरे पोस्ट में सोहा अली खान ने इनाया की तीन तस्वीरों को मिलाकर वीडियो बनाया है. इन तीनों ही तस्वीरों में इनाया बड़ी आंखें कर डराने की कोशिश कर रही हैं. लेकिन क्यूटनेस से ओवरलोड इन तस्वीरों से शायद ही कोई डर पाए. हैलोवीन डे को सेलिब्रेट करती इनाया की ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं. लोग इनाया की खूबसूरत आंखों की तारीफ कर रहे हैं.

View this post on Instagram

Peek a boo!! 👻 #happyhalloween

A post shared by Soha (@sakpataudi) on

गायत्री मंत्र बोलते हुए इनाया का वीडियो वायरल

हाल ही में भाई दूज सेलिब्रेट करते हुए कुणाल खेमू ने एक वीडियो शेयर किया था. जिसमें इनाया गायत्री मंत्र बोलते हुए नजर आई थीं. नन्ही इनाया तोतली आवाज में गायत्री मंत्र बोलते हुए काफी क्यूट लगी थीं. इतनी छोटी सी उम्र में इनाया को पूरा गायत्री मंत्र याद है ये देख फैंस हैरान हुए थे. बता दें, पॉपुलैरिटी के मामले में इनाया भाई तैमूर से कम नहीं हैं.

Advertisement
Advertisement