scorecardresearch
 

ऐसा दिखता है तैमूर, सोहा ने शेयर की तस्वीर

सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान ने अपने भतीजे और भाई की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है.

Advertisement
X
सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर
सैफ अली खान और करीना कपूर का बेटा तैमूर

Advertisement

फिल्म अभिनेता सैफ अली खान और उनकी पत्नी करीना कपूर के घर जबसे नन्हा मेहमान आया है, ये दोनों ही सेलेब्रिटी कपल खुशी से फुले नही समा रहे हैं. साथ ही सैफीना के बेटे तैमूर अली खान के नाम को लेकर भी सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा था. लेकिन इन सबसे परे इस कपल पर इन ट्रोल्स का कोई असर नही पड़ा और सैफ-करीना फिलहाल तैमूर के साथ एक एक मोमेंट एंजॉय करते नजर आ रहे हैं.

हाल ही में सैफ की बहन यानि बॉलीवूड अभिनेत्री सोहा अली खान ने सैफ की एक फोटो अपने इंस्टाग्राम अकांउट पर पोस्ट की है. जिससे ये साफ हो गया है कि सैफ अपने बेटे तैमूर से कितना प्यार करते है.

Thank you @literatefool for this striking sketch of baby Taimur. It is beautifully made ❤

A photo posted by Soha (@sakpataudi) on

Advertisement

इस फोटो में सैफ के हाथ में तैमूर का एक स्कैच है जो कि एक फैन ने बनाया है. ये स्कैच करीना के डिलीवरी के बाद तैमूर की आई पहली तस्वीरों मे से एक है और सैफ अपने बेटे के स्कैच के साथ बहुत खुश होकर पोज देते दिखाई दे रहे हैं.

Advertisement
Advertisement