scorecardresearch
 

सोहा अली खान अपने मंगेतर एक्‍टर कुणाल खेमू से 25 जनवरी को करेंगी शादी

फिल्म एक्‍ट्रेस सोहा अली खान और एक्‍टर कुणाल खेमू सादे समारोह में अपने घर पर ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 25 जनवरी को इंडस्‍ट्री के यह लव बर्ड्स शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Advertisement
X
Soha Ali khan and Kunal Khemu
Soha Ali khan and Kunal Khemu

फिल्म एक्‍ट्रेस सोहा अली खान और एक्‍टर कुणाल खेमू सादे समारोह में अपने घर पर ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. 25 जनवरी को इंडस्‍ट्री के यह लव बर्ड्स शादी के बंधन में बंध जाएंगे.

Advertisement

सोहा को यकीन है कि उनकी शादी उनके लिए बेहद खास होगी, उनकी एक्‍ट्रेस मां शर्मिला टैगोर ने कहा कि वह अपनी बेटी के लिए बेहद खुश हैं. सोहा और कुणाल रविवार को विवाह बंधन में बंधेंगे, लेकिन सोहा का विवाह समारोह उनके बड़े भाई एक्‍टर सैफ अली खान की बिग फक्‍ट वेडिंग से बिल्कुल उलट होगा. सैफ, एक्‍ट्रेस करीना कपूर के साथ दो साल पहले विवाह बंधन में बंधे थे. सोहा ने कहा, 'हमारी शादी हमारे घर पर ही होगी, जहां मैं और कुणाल रहते हैं. हम परिवार की मौजूदगी में सादगी से शादी करेंगे. सोहा और कुणाल का कई सालों से अफेयर है और मुंबई में वह साथ रहते हैं. इस जोड़े ने पिछले साल पेरिस में सगाई की थी. दोनों ने 2009 में आई फिल्म '99' में साथ काम भी किया था.

Advertisement

शर्मिला ने इस शादी के बारे कहा कि वह बेहद खुश हैं. पूर्व क्रिकेटर दिवंगत मंसूर अली खान पटौदी से विवाह करने वाली शर्मिला ने कहा, 'हम अभी से जश्न मना रहे हैं.. शादी वाले दिन क्या होगा? पता नहीं, उस दिन मैं शायद थोड़ी भावुक हो जाऊंगी.'

- इनपुट IANS

Advertisement
Advertisement