scorecardresearch
 

अब सेक्सी रॉयल गैंगस्टर बने इरफान

पान सिंह तोमर की कामयाबी के बाद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया और इरफान का डेडली कॉम्बिनेशन एक बार साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में लौटेगा. तिग्मांशु की मानें तो इरफान फिल्म में सेक्सी रॉयल गैंगस्टर के किरदार में हैं.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

पान सिंह तोमर की कामयाबी के बाद प्रोड्यूसर-डायरेक्टर तिग्मांशु धूलिया और इरफान का डेडली कॉम्बिनेशन एक बार साहिब बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स में लौटेगा. तिग्मांशु की मानें तो इरफान फिल्म में सेक्सी रॉयल गैंगस्टर के किरदार में हैं.

Advertisement

तिग्मांशु कहते हैं, 'इरफान में जबरदस्त सेक्स अपील है और वे बौद्धिक तरीके से महिलाओं के संवेदनशील पक्ष को बखूबी छेड़ सकते हैं. ऐसी कोई भी औरत जो थोड़ी-सी इंटेलेक्चुअल होगी वह इरफान को एट्रेक्टिव पाएगी.'

इत्तेफाक से इरफान के जमीन से जुड़े अंदाज की वजह से लड़कियां उन्हें काफी पसंद करती है. तिग्मांशु कहते हैं, 'बेशक उन्हें देखकर कोई चिल्लाए नहीं और बेहोश न हो लेकिन मैंने उनके लिए महिलाओं की आंखों में एक प्रशंसा और चाहत का भाव देखा है.'

साहिब बीवी और गैंगस्टर के इस सीक्वेल के बारे में तिग्मांशु कहते हैं कि इसमें ऐसी दुनिया दिखाई जाएगी जो पहले कभी नहीं देखी गई है. पुराने जमाने का अंदाज और स्टाइल दिखेगा. फिल्म में इरफान के किरदार के बारे में तिग्मांशु कहते हैं, 'फिल्म में वे शाही परिवार के सदस्य बने हैं जो अपना सब कुछ गंवा बैठा है. वे छोटे शहर में गैंगस्टर बन जाता है जो जिमी शेरगिल से रंजिश रखता है और अपने खोए वैभव को वापस पाना चाहता है. फिल्म बदले से जुड़ी है.'

Advertisement

फिल्म 8 मार्च को रिलीज हो रही है, इस जोड़ी से फिर धमाके की उम्मीद तो बनती ही है.

Advertisement
Advertisement