scorecardresearch
 

मुंबई बाढ़ को पर्दे पर फिर से जिएंगी सोहा

सिलसिलेवार ट्रेन धमाकों पर बनी फिल्म 'मुंबई मेरी जान' के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान अब सत्य घटना पर आधारित एक अन्य फिल्म में भी दिखेंगी. मुंबई में 26 जुलाई, 2005 को भारी वर्षा के बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

Advertisement
X
सोहा अली खान
सोहा अली खान

सिलसिलेवार ट्रेन धमाकों पर बनी फिल्म 'मुंबई मेरी जान' के बाद बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान अब सत्य घटना पर आधारित एक अन्य फिल्म में भी दिखेंगी. मुंबई में 26 जुलाई, 2005 को भारी वर्षा के बाद बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई थी.

निर्माता मुकेश भट्ट इसी विषय को केंद्र में रखकर यह फिल्म बना रहे हैं. सोहा ने कहा कि सही घटना पर आधारित यह मेरी दूसरी फिल्म होगी.

Advertisement

सोहा ने बताया कि मुंबई में जब बम धमाके हुए थे, तब मैं पांडिचेरी में एक विज्ञापन फिल्म की शूटिंग कर रही थी. लेकिन मुंबई में जब बाढ़ आई, तब मैं वहीं थी. उस पूरे दिन मुझे भूखे रहना पड़ा था. वे कहती हैं कि उस शाम मेरी कार खराब हो गई थी, तब शहर में मैं पैदल चलने को मजबूर हो गई थी. इसी दौरान एक दोस्त की नजर मुझ पर पड़ी और एक अन्य दोस्त के घर हमने पूरी रात बिताई. उस रात हम इतने मजबूर हो गए थे कि हमें कपड़े भी उसी दोस्त के पहनने पड़े थे.

फिल्म जन्नत के निर्देशक कुणाल देशमुख इस फिल्म का निर्देशन करेंगे. फिल्म में सोहा का साथ बॉलीवुड के सीरियल किसर इमरान हाशमी देंगे. फिल्म की शूटिंग नवम्बर में शुरू होगी. यह मुंबई में आई बाढ़ वाली रात पर आधारित एक प्रेम कहानी है.

Advertisement
Advertisement