scorecardresearch
 

चर्चा में कबीर सिंह-शिवा की दोस्ती, 60 दिनों की शूटिंग में कुछ ऐसा था शाहिद कपूर का व्यवहार

फिल्म में शाहिद के अडियल, जिद्दी और गुस्सैल कैरेक्टर की ही चर्चा नहीं है बल्कि फिल्म में कबीर सिंह के जिगरी दोस्त का किरदार निभा कर सोहम मजूमदार भी खूब सुर्खियां बटोर रहे है.

Advertisement
X
सोहम मजूमदार
सोहम मजूमदार

Advertisement

शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को दर्शकों ने हाथों हाथ लिया है और ये फिल्म कई लोगों के निशाने पर होने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन परफॉर्म कर रही है. हालांकि फिल्म में शाहिद के अड़ियल, जिद्दी और गुस्सैल कैरेक्टर की ही चर्चा नहीं है बल्कि फिल्म में कबीर सिंह के जिगरी दोस्त शिवा का किरदार निभा कर एक्टर सोहम मजूमदार भी खूब सुर्खियां बटोर रहे है.

कबीर सिंह के दोस्त शिवा के किरदार में एक्टर सोहम मजूमदार ने बेहतरीन काम किया है. सोहम का किरदार शिवा, कबीर सिंह का कॉलेज फ्रेंड है और हमेशा उसका ख्याल रखता है. कबीर के अपनी जिंदगी बर्बाद करने के रास्ते पर चलने के बाद शिवा ही उसकी मदद करता है और उसके गायब होने पर शहरभर में उसे ढूंढता है. अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म में साइड कैरेक्टर का रोल निभाकर भी सोहम दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रहे हैं. सोहम ने साल 2018 में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. उनकी पहली फिल्म बांग्ला में आई थी, जिसका नाम दृष्टिकोण था. इस फिल्म की तारीफ अमिताभ बच्चन ने भी की थी. फिल्म दृष्टिकोण में सोहम ने ओविक का किरदार निभाया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Thank you for the amazing response to the trailer of @kabirsinghmovie . I cannot tell you how special I feel for myself and for the character Shiva,it was already such a cult role in Arjun Reddy as Rahul RamaKrishna sir played it so honestly,and I have tried my level best to do my bit as well,although it is really different from the original.So hoping that all of you shall relate to what I played.Secondly I shall reply to each of your messages of all the good wishes and luck that you guys are sending to me and the team.Please take your entire family for the show on the 21st of June. #kabirsingh shall be available in all the cinema theatres near you.The trailer link is in the bio. Waon Waon Wao Wao Waon !

A post shared by Soham Majumdar (@soham_majumdar_) on

हाल ही में सोहम ने शाहिद कपूर के साथ फिल्म कबीर सिंह में काम करने के अपने एक्सपीरियंस के बारे में कहा कि हमने 69 दिनों की शूटिंग की थी और मैं शूट पर 60 दिनों के लिए मौजूद था. मुझे नहीं लगता कि शूटिंग के दौरान मुझे शाहिद ने किसी तरह की स्टारडम वाली वाइब्स दी थी. हम दोनों सीन को ज्यादा से ज्यादा बेहतर बनाना चाहते थे. शाहिद के अलावा आदिल हुसैन सर के साथ काम करना भी बेहतरीन अनुभव रहा. संदीप सर बेहद डिमांडिंग हैं और वे अपने एक्टर्स से परफेक्ट शॉट की उम्मीद रखते हैं. इस फिल्म से जुड़ने से पहले हमे यकीन नहीं था कि ये फिल्म इतनी बड़ी सुपरहिट साबित होगी. मैंने इस फिल्म के लिए ऑडिशन दिया था और मुझे ये किरदार काफी पसंद आया था. लोग कबीर और शिवा की दोस्ती को काफी पसंद कर रहे हैं और ये काफी अच्छी फीलिंग है.

Advertisement
Advertisement