scorecardresearch
 

पटौदी हाऊस ने सोहा को नहीं दिया डिस्काउंट

हाल ही में सोहा अली खान के साथ अपनी फिल्म ‘वार छोड़ ना यार’ की शूटिंग डायरेक्टर फराज हैदर ने पटौदी हाऊस में पूरी की. यह सोहा की पैतृक संपत्ति होने के बावजूद वहां शूटिंग के लिए उन्हें कोई डिस्काउंट नहीं मिला.

Advertisement
X
सोहा अली खान
सोहा अली खान

हाल ही में सोहा अली खान के साथ अपनी फिल्म ‘वार छोड़ ना यार’ की शूटिंग डायरेक्टर फराज हैदर ने पटौदी हाऊस में पूरी की. सोहा की पैतृक संपत्ति पटौदी हाऊस की खूबसूरती ने फराज को इस कदर अभिभूत कर रखा है कि जिससे देखिए उससे फराज उसका बखान करने में लगे हैं, लेकिन तारीफ करते वक्त वे यह बताना कतई नहीं भूलते कि यह सोहा की पैतृक संपत्ति होने के बावजूद वहां शूटिंग के लिए उन्हें कोई डिस्काउंट नहीं मिला.

Advertisement

इस सिलसिले में फराज का कहना है, 'हमनें सोहा अली खान और मनोज पाहवा के साथ पटौदी हाऊस के अन्दरुनी तथा बाहरी दोनों हिस्सों में शूटिंग की. इसके अलावा रात और दिन की रोशनी में हमनें पूरे पटौदी हाऊस को अपने कैमरे में कैद किया है. हमारी कोशिश थी कि हम पटौदी हाऊस की खूबसूरती को इस तरह दिखाएं जैसे आज तक किसी ने नहीं दिखाया है. यह सोहा के लिए काफी शानदार मौका था क्योंकि यह पहला मौका था जब अपने ही घर में किसी ने अपनी फिल्म की शूटिंग को अंजाम दिया हो. दरअसल इस फिल्म के लिए हमनें कई लोकेशन जेहन में रखे थे, लेकिन हमारी नजरें टिकी तो सिर्फ पटौदी हाऊस पर.'

डिस्काउंट न लेने के अलावा फराज ने इस लोकेशन के लिए पूरी लिगल फॉर्मैलिटीज पूरी की हैं. इस सिलसिले में फराज कहते हैं, 'हमनें सारी चीज़ें लिगली तरीके से की हैं. शूटिंग से पहले न सिर्फ हमारे निर्माता इस जगह पर आए थे बल्कि उन्होंने सारी फॉर्मैलिटीज़ भी पूरी की. हां यह सच है कि हमें कोई डिस्काउंट नहीं मिला लेकिन वहां का स्टाफ काफी सपोर्टिव था.'

Advertisement

फराज हैदर की पहली वॉर कॉमेडी फिल्म 'वर छोड ना यार’ में सोहा अली खान के अलावा शरमन जोशी और जावेद जाफरी मुख्य भूमिका में हैं.

Advertisement
Advertisement