scorecardresearch
 

Tumbbad Trailer: सस्‍पेंस और डर से भरी लालच की कहानी

तुम्‍बाड के ट्रेलर से जान पड़ रहा है कि ये किले में बंद खजाने की खोज की कहानी है.

Advertisement
X
तुम्‍बाड
तुम्‍बाड

Advertisement

सोहम शाह और आनंद एल. राय की मोस्‍ट अवेटेड फिल्‍म तुम्‍बाड का ट्रेलर रिलीज किया गया है. ये माइथोलॉजिकल कहानी सस्‍पेंस से भरी मालूम हो रही है. सोहम शाह खुद फिल्‍म में एक अहम भूमिका में हैं.

ट्रेलर से जान पड़ रहा है कि ये किले में बंद खजाने की खोज की कहानी है, जिसके लिए सबके मन में लालच जन्‍म लेता है. फिल्‍म के बारे में पहले ही सोहम टीजर में बता चुके हैं. उनके अनुसार, ये पृथ्वी देवी की कोख है. जब ब्रह्माण की शुरुआत हुई तो देवी ने इसी कोख से 16 करोड़ देवी-देवताओं को जन्म दिया था. लेकिन उसे सबसे ज्यादा लगाव था अपनी पहली संतान से. वो अपनी मां की कोख में सोता रहा. उसका अभिशाप दुनिया के लिए वरदान था.

बता दें कि तुम्बाड की कहानी 1920 के दौर की है. पुणे में एक घटना घटती है. एक प्रतिष्ठित ब्राह्मण परिवार की तीन पीढ़ियों के इर्द-गिर्द ये कहानी घूमती है. तुम्बाड 12 अक्टूबर 2018 को रिलीज होगी. सोहम शाह की ये महत्वाकांक्षी फिल्म 6 साल से पाइप लाइन में थी.

Advertisement

आनंद एल राय ने फिल्म को शैली-परिभाषित करने वाली फिल्म कहा है. इसे उनके कलर येलो प्रोडक्शंस और लिटिल टाउन फिल्म्स प्रोडक्शन के सहयोग के साथ, "तुम्बाड" इरोज इंटरनेशनल और आनंद एल राय की प्रस्तुति है. श‍िप ऑफ थ‍ीसि‍यस जैसी फिल्‍म बना चुके आनंद एल राय  भी फिल्‍म से जुड़े हैं.

Advertisement
Advertisement