scorecardresearch
 

एक्टर सोनू सूद के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें

बॉलीवुड, कॉलीवुड और टॉलीवुड में फेमस एक्टर सोनू सूद का आज(30 जुलाई) जन्मदिन है, जिन्होंने अपनी काबिलियत के चलते हर तरह का किरदार निभाया है और यही वजह है कि उनके पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है.

Advertisement
X
Sonu Sood
Sonu Sood

बॉलीवुड, कॉलीवुड और टॉलीवुड में फेमस एक्टर सोनू सूद का आज(30 जुलाई) जन्मदिन है, जिन्होंने अपनी काबिलियत के चलते हर तरह का किरदार निभाया है और यही वजह है कि उनके पास प्रोजेक्ट्स की कमी नहीं है. बॉलीवुड में रोमांटिक, कॉमेडी, विलेन कई तरह का किरदार अदा करने वाले सोनू सूद के बारे में आइए जानते हैं कुछ खास बातें:

Advertisement

1. सोनू सूद का जन्म 30 जुलाई 1973 में पंजाब के मोंगा जिले में हुआ था. जन्म के बाद उनकी पढ़ाई लिखाई नागपुर में हुई थी. सोनू ने इंजीनियरिंग भी की है.

2. इंजीनियर बनने के बाद सोनू ने मॉडलिंग की भी शुरुआत की और मिस्टर इंडिया कॉन्टेस्ट में भी प्रतियोगी रहे.

3. सोनू सूद की हाईट 6 फीट 1 इंच है जो की महानायक अमिताभ बच्चन से 1 इंच ज्यादा है.

4. सोनू ने एक्टिंग करियर की शुरुआत 1999 की तमिल फिल्म 'कल्लाझागर' से की थी.

5. साउथ में फिल्में करते हुए सोनू ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 2002 में 'शहीद ए आजम' की थी, जिसमें वो भगत सिंह के किरदार में नजर आए थे.

6. सोनू ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, हिंदी और पंजाबी भाषाओं में भी फिल्में की हैं.

Advertisement

7. सोनू सूद को 2010 में रिलीज हुई फिल्म 'दबंग' में नेगेटिव रोल के लिए उस साल का आईफा अवॉर्ड से भी नवाजा गया. इस फिल्म में सोनू ने सलमान खान के अपोजिट विलेन का किरदार निभाया था.

8. सोनू ने फिल्म 'शूटआउट एट वडाला' और 'हैप्पी न्यू ईयर' में अहम किरदार निभाए.

9. खबरों के मुताबिक सोनू जल्द ही मशहूर अभिनेता 'दारा सिंह' की बायोपिक में मुख्य भूमिका में दिखाई दे सकते हैं.

10. सोनू इन दिनों सुष्मिता सेन के साथ टीवी कॉमेडी शो को जज करते हुए नजर आ रहे हैं.

इनपुट: IMBD, Wikipedia

Advertisement
Advertisement