हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 'ड्रीम गर्ल' के नाम से मशहूर हेमा मालिनी का आज जन्मदिन है, बीते जमाने में धर्मेन्द्र, जीतेन्द्र, राजेश खन्ना, राज कपूर, शशि कपूर जैसे बेहतरीन एक्टर्स के साथ काम कर चुकी हेमा मालिनी अब राजनीति में कदम रख चुकी हैं. वह फिलहाल मथुरा से भारतीय जनता पार्टी की लोक सभा सदस्य हैं. आइए जानते हैं ड्रीम गर्ल के बारे में कुछ खास बातें:
1. हेमा मालिनी का जन्म 16 अक्टूबर 1948 को अम्मनकुडी, तमिलनाडु में हुआ था.
2. उस जमाने में वैजंतीमाला, पद्मिनी और वहीदा रहमान के बाद हेमा मालिनी चौथी एक्ट्रेस थी जिन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में अपना मकाम बनाया.
3. हेमा मालिनी ने 1963 में तमिल फिल्मों में बैकग्राउंड डांसर के रूप में करियर की शुरुआत की लेकिन उनके काफी पतले होने की वजह से डायरेक्टर ने उन्हें फिल्मों में काम देना बंद कर दिया जिसकी वजह से हेमा मुंबई आकर हिंदी फिल्मों में हाथ आजमाने लगी.
4. हिंदी फिल्मों में हेमा मालिनी ने राज कपूर की 1968 में आई फिल्म 'सपनो के सौदागर' से शुरुआत की और उन्हें 'ड्रीम गर्ल' के नाम से प्रमोट भी किया गया था जिससे की फिल्म को लाभ मिल सके लेकिन फिल्म 'फ्लॉप' हो गई.
5. साल 1969 से लेकर 1987 के बीच हेमा मालिनी ने शशि कपूर के साथ दस फिल्में की जिनमें से 5 हिट फिल्में थी. वहीं धर्मेन्द्र के साथ 1970 से 1985 के बीच हेमा मालिनी ने18 हिट फिल्में और 15 फ्लॉप्स दी थी.
6. साल 1972 में हेमा मालिनी के डबल रोल वाली फिल्म 'सीता और गीता' के लिए हेमा मालिनी को उस साल का बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाजा गया.
7. साल 2007 में आई हेमा मालिनी की बायोग्राफी 'Hema Malini: The Authorized Biography के मुताबिक, हेमा जी ने जिक्र किया कि उन्हें जीतेन्द्र और संजीव कुमार ने शादी करने के लिए प्रपोज किया था लेकिन आखिरकार उनकी शादी 'ही मैन' धर्मेन्द्र से हुई. हेमा मालिनी फिर धर्मेन्द्र की दूसरी पत्नी बनी और शादी के बाद भी काम करती रही.
8. हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र की दो बेटियां ईशा देओल और अहाना देओल हैं और दोनों बेटियों की शादी हो चुकी है. मशहूर एक्टर लीजेंड देव आनंद उन दिनों हेमा मालिनी की छोटी बेटी अहाना को 'ब्यूटी क्वीन' नामक फिल्म के साथ लॉन्च करने वाले थे लेकिन हेमा ने वो ऑफर मना कर दिया.
9. हेमा मालिनी को साल 1999 में भारत सरकार की तरफ से सिनेमा में उत्कृष्ट काम करने के लिए 'पद्म भूषण' से सम्मानित किया गया.
10. हेमा मालिनी और धर्मेन्द्र को 31 फिल्मों में एक दूसरे के अपोजिट कास्ट किया गया था लेकिन दोनों ने एक साथ 35 फिल्मों में काम किया है. हेमा और धर्मेन्द्र की लीड जोड़ी वाली फिल्मो में 'शराफत', 'तुम हसीन मैं जवान', 'सीता और गीता', 'राजा जानी', 'जुगनू', 'दोस्त', 'पत्थर और पायल', 'प्रतिज्ञा', 'शोले', 'चरस', 'ड्रीम गर्ल', 'चाचा भतीजा', 'खेल खिलाडी का', 'आजाद', 'अली बाबा और 40 चोर', 'बगावत', 'राजपूत', 'राज तिलक', 'जान हथेली पे' इत्यादि फिल्में थी.