scorecardresearch
 

रमेश सिप्‍पी की क्‍लासिक फिल्‍म 'शोले' के बारे में जानें दिलचस्‍प बातें

'कितने आदमी थे...' डायलॉग आज भी बॉलीवुड के बेस्‍ट डायलॉग में सबसे पहले आता है. बॉलीवुड की क्‍लासिक सुपर ह‍िट फिल्‍म माने जाने वाली 'शोले' आज भी लोगों को एंटरटेन करती है. इस ब‍ेहतरीन फिल्‍म को डायरेक्‍ट करने वाले जाने माने डायरेक्‍टर रमेश सिप्‍पी का आज जन्‍मदिन है.

Advertisement
X
Ramesh Sippy and film 'Sholey' scene
Ramesh Sippy and film 'Sholey' scene

'कितने आदमी थे...' डायलॉग आज भी बॉलीवुड के बेस्‍ट डायलॉग में सबसे पहले आता है. बॉलीवुड की क्‍लासिक सुपर ह‍िट फिल्‍म माने जाने वाली 'शोले' आज भी लोगों को एंटरटेन करती है. इस ब‍ेहतरीन फिल्‍म को डायरेक्‍ट करने वाले जाने माने डायरेक्‍टर रमेश सिप्‍पी का आज जन्‍मदिन है. 23 जनवरी 1947 को कराची में पैदा हुए रमेश सिप्पी ने 70 और 80 के दशक में कई नामचीन फिल्में बनाईं हैं. रमेश सिप्‍पी ने 'सागर', 'शक्ति', 'शान', 'सीता और गीता', 'अंदाज' जैसी कई हि‍ट फिल्‍में डायरेक्‍ट कीं, लेकिन इंडियन फिल्‍म इंडस्‍ट्री में उन्‍हें सबसे ज्‍यादा शोहरत किसी फिल्‍म से मिली तो वह फिल्‍म थी 'शोले'. 15 अगस्त 1975 को रिलीज हुई इस फिल्म के बारे में आइए जानते हैं कुछ दिलचस्‍प बातें:

Advertisement

1. फिल्म 'शोले' का टंकी पर चढ़कर बसंती को प्रोपोज करने वाला सीन किसी की रियल लाइफ से प्रेरित था.

2. फिल्म में ट्रेन की चोरी वाला सीन, मुंबई पुणे लाइन पर पनवेल के पास लगभग 20 दिनों में शूट किया गया था.

3. अमिताभ बच्चन फिल्म के आखिर में धर्मेद्र द्वारा चलाई गयी गोली से बाल-बाल बचे, गोली अमिताभ से कुछ इंच की दूरी से निकल गई थी.

4. उन दिनों अमिताभ को 'गब्बर' का किरदार करने का मन था और धर्मेन्द्र चाहते थे की वो ठाकुर का किरदार करें, लेकिन जब उन्हें पता चला की असल जिंदगी में संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को प्रोपोज किया है, तो तुरंत धर्मेन्द्र ने वीरू का किरदार स्वीकार कर लिया क्योंकि धर्मेन्द्र भी हेमा मालिनी से प्‍यार करते थे.

5. फिल्म 'शोले' की शूटिंग बेंगलुरु के 'रामनगरम' इलाके में हुई थी और फिल्‍म के सुपर डुपर हिट होने के बाद इस जगह का नाम रमेश सिप्पी के नाम पर 'सिप्पीनगर' रख दिया गया.

Advertisement

6. जावेद अख्तर को गब्बर की आवाज के लिए अमजद खान बिल्कुल सही नहीं लग रहे थे, लेकिन बाद में गब्बर का किरदार हिट साबि‍त हुआ.

7. फिल्म में हेमा मालिनी का एक भी सीन संजीव कुमार और जया भादुड़ी के साथ नहीं था क्योंकि फिल्म से पहले ही संजीव कुमार ने हेमा मालिनी को प्रोपोज किया था और यह बात हेमा मालिनी को गवारा नहीं थी.

8. अमिताभ से पहले शत्रुघ्न सिन्हा को फिल्‍म में 'जय' के किरदार में साइन किया गया था, लेकिन अमिताभ ने डायरेक्टर को अपनी बातों और एक्टिंग के दम पर मना लिया था.

9. इस फिल्‍म में गब्‍बर का रोल पहले डैनी डैनी डेन्जोंगपा को ऑफर किया गया था, लेकिन डैनी उस वक्‍त अफगानिस्तान में 'धर्मात्मा' फिल्म की शूटिंग में व्यस्त थे, इसलिए वह रोल नहीं कर पाए.

10. फिल्म के किरदारों के नाम, सलीम- जावेद के करीबियों के नाम पर रखे गए थे. जय और वीरू सलीम खान के बचपन के दोस्त थे और ठाकुर बलदेव सिंह सलीम खान के ससुर जी का नाम था जो पेशे से दांतो के डॉक्टर हुआ करते थे.

Advertisement
Advertisement