बॉलीवुड के सबसे बड़े खिलाड़ी कहे जाने वाले सुपरस्टार अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है. बॉलीवुड में एक्शन, कॉमेडी और रोमांस हर तरह की फिल्मों में अपने दमदार अभिनय से दर्शकों के दिल में जगह बनाने वाले इस सुपरस्टार ने बॉलीवुड में एक लंबा सफर तय किया है. आइए इस कलाकार के जन्मदिन पर जानें उनकी जिंदगी से जुड़ीं कुछ खास बातें:
1. अक्षय कुमार का जन्म 9 सितम्बर 1967 को अमृतसर,पंजाब में हुआ था.
2. अक्षय कुमार का असली नाम 'राजीव हरी ओम भाटिया' है. इनके पिता का नाम हरी ओम भाटिया और मां का नाम अरुणा भाटिया है.
3. अक्षय का बचपन दिल्ली के चांदनी चौक में बीता था. 3 साल की उम्र में अक्षय का परिवार मुंबई के कॉलीवाड़ा इलाके में शिफ्ट हो गया. अक्षय अपनी पढ़ाई बीच में छोड़ कर बैंकॉक चले गए और वहां मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लिया करते थे.
4. बैंकॉक और थाईलैंड में मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग के दौरान अक्षय रेस्तरां में वेटर और शेफ का काम भी किया करते थे.
5. मुंबई वापस आकर अक्षय मार्शल आर्ट सीखने लगे लेकिन एक फोटोग्राफर के कहने पर मॉडलिंग भी शुरू कर दी और एक दिन फिल्मों में भी आने का मौका मिल ही गया, अक्षय की साईन की हुई पहली फिल्म 'दीदार' थी.
6. अक्षय कुमार को महेश भट्ट की 1987 की फिल्म 'आज' में एक मार्शल आर्ट इंस्ट्रक्टर के रूप में रोल दिया गया था लेकिन उनका नाम क्रेडिट में नहीं आया था.
7. अक्षय की पहली ओन स्क्रीन फिल्म 1991 की 'सौगंध' थी, जिसमें वो राखी और शांतिप्रिया के साथ दिखाई दिए थे.
8. अक्षय कुमार को 'अक्की', 'खिलाड़ी', 'खिलाड़ी कुमार' भी कहा जाता है क्योंकि उन्होंने 'खिलाड़ी' सीरीज की कई फिल्में जैसे 'खिलाड़ी', 'सबसे बड़ा खिलाड़ी', 'खिलाडियों का खिलाड़ी', 'इंटरनेशनल खिलाड़ी', 'मैं खिलाडी तू अनाड़ी', 'मिस्टर एंड मिसेस खिलाडी', 'खिलाडी 420' और 'खिलाड़ी नंबर 786' हैं.
9. अक्षय कुमार के अफेयर के चर्चे भी काफी हुआ करते थे, उनका नाम रवीना टंडन, शिल्पा शेट्टी, पूजा बत्रा, आयशा जुल्का, रेखा और प्रियंका चोपड़ा के साथ भी कई बार जोड़ा गया.
10. अक्षय कुमार की शादी मशहूर अभिनेता राजेश खन्ना और डिंपल कपाड़िया की बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना से हुई है. अक्षय का बेटा आरव और बेटी नितारा हैं.