scorecardresearch
 

महान एक्टर मनोज कुमार के जन्मदिन पर जानें उनके बारे में खास बातें

देश के महान एक्टर्स में से दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का आज(24 जुलाई) जन्मदिन है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिलों में देशभक्ति और प्यार की भावना जगाने वाले इस एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानतें हैं उनके बारे में कुछ खास बातें.

Advertisement
X
Manoj Kumar
Manoj Kumar

देश के महान एक्टर्स में से दिग्गज एक्टर मनोज कुमार का आज(24 जुलाई) जन्मदिन है. हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग के जरिए दर्शकों के दिलों में देशभक्ति और प्यार की भावना जगाने वाले इस एक्टर के जन्मदिन पर आइए जानतें हैं उनके बारे में कुछ खास बातें:

Advertisement

1. दिग्गज एक्टर और देशभक्त किरदारों से खास पहचान बनाने वाले मनोज कुमार का जन्म साल 1937 में 24 जुलाई को हुआ था.

2. मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था.

3. मनोज कुमार को फिल्में बहुत पसंद थी. फिल्मों को लेकर उनकी दीवानगी इस कदर थी कि एक्टर दिलीप कुमार की फिल्म 'शबनम' में दिलीप कुमार के किरदार के नाम पर उन्होंने अपना नाम रखा.

4. मनोज कुमार एबटाबाद(अब पाकिस्तान) में पैदा हुए. देश के बंटवारे के वक्त उनका परिवार भागकर दिल्ली आ गया.

5. मनोज कुमार को साल 1965 में रिलीज हुई भगत सिंह की जिंदगी पर आधारित फिल्म 'शहीद' से पहचान मिली.

6. 1965 में भारत-पाक युद्ध के बाद तत्कालीन प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने जय जवान, जय किसान पर फिल्म बनाने का आग्रह किया. मनोज कुमार ने इसके बाद 'उपकार' फिल्म बनाई.

Advertisement

7. मनोज कुमार को फिल्म 'हरियाली और रास्ता', 'वो कौन थी', 'शहीद', 'हिमालय की गोद में', 'गुमनाम', 'पत्थर के सनम' , 'उपकार', 'रोटी , कपड़ा और मकान', 'क्रांति'.

8. मनोज कुमार देशभक्ति की फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर माने जाते थे. इसलिए उनका नाम भारत कुमार रखा गया. उनकी देशभक्ति वाली फिल्मों में 'शहीद', 'उपकार', 'पूरब और पश्चिम' जैसी हिट फिल्में शामिल थीं.

9. 1992 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री सम्मान से सम्मानित किया.

10. कई फिल्मफेयर अवॉर्ड जीतने वाले मनोज कुमार को फिल्म 'उपकार' के लिए नेशल अवॉर्ड से भी नवाजा गया.

इनपुट: NewsFlicks

Advertisement
Advertisement