आज है बॉलीवुड के 'डिस्को डांसर' का बर्थडे. 'मिथुन दा' बॉलीवुड के इतिहास में जब भी किसी एक्टर डांसर का जिक्र आता है तो उनमें सिंगर, एक्टर, डांसर, सोशल वर्कर और राइटर मिथुन चक्रवर्ती का नाम जरूर शामिल होता है जिन्हें हम 'डिस्को डांसर' के नाम से भी जानते हैं. 350 से भी ज्यादा फिल्में और लगभग चार दशकों से भी ज्यादा वक्त इंडस्ट्री में बिता चुके इस अभिनेता के जन्मदिन पर आइये जानते हैं कुछ खास बातें:
1. मिथुन का जन्म 16 जून 1950 को हैदराबाद में हुआ था लेकिन उनकी पढ़ाई लिखाई कोलकाता में हुयी थी.
2. मिथुन का असली नाम 'गौरंगा चक्रवर्ती ' है लेकिन स्क्रीन नेम 'मिथुन' है. प्यार से लोग 'मिथुन दा' भी कहते हैं.
3. फिल्मों में आने से पहले मिथुन एक नक्सली गिरोह के सदस्य भी थे लेकिन परिवार में कई सारी घटनाओ के कारण उन्होंने गिरोह छोड़कर अपने परिवार के पास वापसी की. मिथुन ने डायरेक्टर के ए अब्बास की नक्सल पर आधारित फिल्म 'The Nexalite' भी की है.
4. मिथुन ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) पुणे से एक्टिंग की शिक्षा भी ली है.
5. मिथुन ने मार्शल आर्ट में ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया है.
6. मिथुन ने 1976 की फिल्म 'मृगया' से अपने एक्टिंग करियर कली शुरुआत की. जिसके लिए उन्हें नेशनल अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया.
7. मिथुन की 1982 में आई हुयी फिल्म 'डिस्को डांसर ' में इनका निभाया गया स्ट्रीट डांसर 'जिम्मी' का किरदार हर तरफ छा गया और घर घर में मिथुन के नाम की चर्चा होने लगी.
8. मिथुन को फिल्म 'मृगया' 'तहदर कथा' और 'विवेकानंद' के लिए 3 बार नेशनल अवार्ड दिए गए हैं.
9. मिथुन ने फिल्म 'आजा नचले ' में अभिनेता दर्शन जरीवाला की आवाज डब की थी. वहीं फिल्म 'लड़ाई' में एक बूढ़े आदमी की आवाज की डबिंग के लिए मिथुन ने अपने गले में स्कार्फ बाँध के आवाज निकाली थी जिससे की सही-सही आवाज डब की जा सके.
10. एक्ट्रेस योगिता बाली से शादी होने के बावजूद मिथुन दा को 1980 के दशक में एक्ट्रेस श्री देवी से प्यार हो गया था, और खबरों के मुताबिक दोनों ने चुपचाप शादी भी कर ली थी जिसकी पुष्टि खुद मिथुन ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान की थी. मिथुन की शादी की खबर सुनते ही योगिता बाली ने बहुत सारी दवाइयां एक साथ खा ली थी, जिसके कारण योगिता की तबियत बेहद खराब हो चली थी और आखिरकार मिथुन को वापस योगिता के पास आना पड़ा. योगिता बाली के साथ मिथुन को चार संताने हैं - मिमोह , रिमोह, नामाशी और दिशानी.