बिग बॉस-4 और कौन बनेगा करोड़पति-4 के बीच तुलना की जा रही है. इसके बारे में आप क्या सोचते हैं? कौन बड़ा है? सलमान खान या अमिताभ बच्चन?
जब हम फिल्में रिलीज करते हैं तो उनमें समय का फासला रखते हैं क्योंकि टिकट महंगे हैं. लेकिन टीवी पर तो आप हमें मुफ्त में देखते हैं और सभी शो का साथ-साथ मजा ले सकते हैं. तो इसमें तुलना की बात क्या है? बच्चन साहब की अपनी खास अदा है, जो उन्होंने पिछले साल शुरू की. और अब मेरी अपनी स्टाइल है.
दबंग की कामयाबी आपके लिए क्या मायने रखती है?
फिल्म का कुछ भी हो सकता था. नहीं चलती तो लोग कहते सत्तर वाली चीज अब नहीं चलती.
क्या आप अपने काम को लेकर ज्यादा गंभीर हो गए हैं?
पहले मैं यह जान कर भी फिल्में करता था कि वे खराब हैं क्योंकि मुझे एक मकान खरीदना था या फिल्म मेरे दोस्त बना रहे थे या प्रायश्चित करना था कि पिछली फिल्म खराब रही. अब इतने बरसों तक इंडस्ट्री में रहने के बाद मैं सीख गया हूं कि क्या करना है और क्या नहीं करना है.
तो क्या आप फिल्म के बीच में दिलचस्पी लेना छोड़ देंगे?
नहीं, बस वही करूंगा जो निर्देशक कहेगा और अपना 150 प्रतिशत लगा दूंगा (हंसते हैं).
क्या आपने गलतियों से सीख ली है?
गलती कोई जानबूझकर नहीं की जाती. अगर आप सीख लेते हैं तो इसका मतलब यह है कि आप तरक्की कर रहे हैं. मेरी गलतियों ने मुझे मजबूत बनाया है, उन्होंने जीवन और रिश्तों के मूल्य सिखाए हैं.{mospagebreak}
आपके बारे में लोगों की जो आम धारणा है उसे क्या आप पसंद करते हैं?
ऐसा है कि कुछ लोग मुझे एकदम बेकार मानते हैं, कुछ लोग मुझ पर जान लुटाते हैं.
तो आप असल में क्या हैं?
यह मेरे सामने वाले पर निर्भर है. मैं घटना के मुताबिक प्रतिक्रिया देता हूं. मैं शिकायत नहीं पालता. ऐसा होता भी हो तो पल भर के लिए ही होता है. वैसे, मैं अपने दायरे में बहुत अच्छा हूं.
फिल्मों के इतर क्या कुछ चलता है?
मैं बहुत कुछ कर सकता हूं. पेंटिंग कर सकता हूं, खेती कर सकता हूं, बच्चे पाल सकता हूं.
तो आप शादी करने के लिए तैयार हैं?
नहीं, अभी तैयार नहीं हूं. ऐसी कोई इच्छा नहीं हो रही. फिर भी, जब भी मैं किसी के साथ जुड़ा रहा तब हमेशा इच्छा हुई शादी करने की. लेकिन पहल नहीं कर पाता था.
आप किसके साथ जुड़े?
आप उन सबको जानती ही होंगी. उनका नाम लेने की क्या जरूरत है? हर कोई खुश है, शादीशुदा है.
हर कोई तो नहीं?
हां, सोमी (अली) नहीं.
और कैटरीना....
कैटरीना अभी शादी के लिए छोटी है.
और आप अभी भी अपने अब्बाजान से डरते हैं?
नहीं, यह आदर है. आज भी जब वे मुझे फोन करते हैं, खड़ा हो जाता हूं. मैं उनके सामने दो लाइनें ठीक से नहीं बोल सकता. अभी भी मैं हकलाने लगता हूं, बीच में भूल जाता हूं. लेकिन वे बहुत प्यारे हैं. हम कई बार पार्टी करते हैं, साथ-साथ पीते हैं लेकिन तभी जब हम मस्ती कर रहे होते हैं. सीरियस मामलों में....मेरी तो फट जाती है