scorecardresearch
 

शाहरुख के जन्मदिन पर विशेषः पढ़ें किंग खान के जीवन से जुड़े 11 राज़

बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान 48 साल के हो गए हैं. पिछले ढाई दशकों से शाहरुख ने बॉलीवुड पर राज किया है, किंग खान की उम्र के साथ ही उनका करिश्मा भी बढ़ता जा रहा है.

Advertisement
X
शाहरुख खान
शाहरुख खान

बॉलीवुड के 'किंग' शाहरुख खान 48 साल के हो गए हैं. पिछले ढाई दशकों से शाहरुख ने बॉलीवुड पर राज किया है, किंग खान की उम्र के साथ ही उनका 'करिश्मा' भी बढ़ता जा रहा है. 2013 में बॉलीवुड को सबसे बड़ी हिट फिल्म भी किंग खान ने ही दी है. 'चेन्नई एक्सप्रेस' ने ऐसा रिकॉर्ड बना डाला, जो इस साल टूटना मुश्किल नहीं नामुमकिन लग रहा है.

Advertisement

वैसे तो किंग खान के फैन्स को उनके बारे में सबकुछ जानते ही हैं, लेकिन शायद ही आपको शाहरुख के बारे में ये इंटरेस्टिंग फैक्ट्स पता हों...

हिंदी फिल्मों में एकछत्र राज कर चुके किंग खान अपने स्कूल के दिनों में हिंदी में बहुत अच्छे नहीं थे. उनकी मां ने उनसे वादा किया कि अगर वो हिंदी में अच्छे नंबर लाएंगे तो वो उन्हें फिल्म दिखाएंगी. बचपन से ही फिल्मों के लिए किंग खान का प्यार इतना ज्यादा था कि उन्होंने हिंदी में टॉप स्कोर लाना शुरू कर दिया.

स्टार बनने से पहले शाहरुख खान ने दिल्ली के दरियागंज में कुछ समय के लिए एक रेस्टोरेंट भी चलाया है.

शाहरुख को लगता है कि वो अच्छे स्विमर नहीं हैं, और इसीलिए उन्हें किसी के सामने स्विमिंग करने में शर्म आती है.

Advertisement

शाहरुख खान को आइसक्रीम नहीं पसंद है. इतना ही नहीं किंग खान को घोड़े की सवारी करने से भी बहुत डर लगता है.

शाहरुख खान अपनी शादी की अंगूठी दाएं हाथ में पहनते हैं. शाहरुख सोने से पहले चाहते हैं कि उनके पायजामा अच्छे से इस्तरी हुए हों, उनका फंडा है कि किसी को नहीं पता सपनों कौन मिल जाए.

आज किंग खान के पास भले ही बहुत संपत्ति हो लेकिन क्या आपको पता है कि उनकी पहली कमाई महज 50 रुपये थी. पंकज उधास के एक कॉन्सर्ट में उन्होंने ये पैसे कमाए थे. जिसके बाद इन पैसों से वो आगरा गए थे ताजमहल देखने के लिए.

शाहरुख खान के नाम में 'शाहरुख' का मतलब होता है 'राजा का चेहरा'. हालांकि उनका नाम शाहरुक रखा गया था लेकिन उन्होंने शाहरुख ही कर लिया.

टेलिविजन कमर्शियल के लिए शाहरुख खान का इंटरेस्ट इतना ज्यादा था कि इसीलिए उन्होंने मास कम्यूनिकेशन्स (फिल्म मेकिंग) कोर्स ज्वॉइन किया.

शाहरुख खान सिगरेट पीने के मामले में भी 'किंग' हैं. उन्हें चेन स्मोकर भी कहा जाता है और एक दिन में वो करीब 2 पैकेट सिगरेट पी लेते हैं. शाहरुख खान और उनके बेटे आर्यन दोनों ही WWE के बहुत बड़े फैन हैं.

शाहरुख खान की सभी कारों का रजिस्ट्रेशन नंबर 555 है, शाहरुख बहुत बड़े अंधविश्वासी हैं और उन्हें लगता है कि उनके लिए ये नंबर बहुत लकी है.

Advertisement
Advertisement