किसी ने ट्विटर पर अनुराग कश्यप को करण जौहर के साथ ना सोने की सलाह दी है. हालांकि उसे करण से करारा जवाब भी मिल गया है.
दरअसल संजय लीला भंसाली पर हुए हमले पर अनुराग कश्यप और करण जौहर ट्विटर पर रोष जता रहे थे. अनुराग के एक ट्वीट पर विकास पाठक नाम के एक शख्स ने लिखा, 'मैं आपको एक मुफ्त की सलाह देता हूं. करण जौहर के साथ सोना बंद कर दो.'
@anuragkashyap72 hey buddy let me give u free advice "stop sleeping with @karanjohar "
— vikas pathak (@vkspathak) January 28, 2017
इस पर करण ने रिप्लाई करते हुए कहा, 'मैं तुन्हें एक अच्छी सलाह देता हूं. तुम किसी के साथ सोना शुरु कर दो.'
Let me give you some better advice!! Start sleeping with someone!!! You frustrated Fuck!!!! https://t.co/r58q0anCqy
— Karan Johar (@karanjohar) January 28, 2017
गौरतलब है कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आसपास जयगढ़ किले में 'पद्मावती ' की शूटिंग के दौरान करणी सेना के कुछ सदस्य पहुंचकर विरोध जताने लगे. उन्होंने भंसाली और यूनिट के लोगों के साथ बदसलूकी की. करणी सेना के सदस्यों ने भंसाली के साथ मारपीट की, उनके बाल खींचे और शर्ट भी फाड़ डाली. करणी सेना का आरोप है कि संजय ने 'पद्मावती' में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है.