scorecardresearch
 

किसने दी अनुराग कश्यप को करण जौहर के साथ ना सोने की सलाह

ट्विटर पर एक शख्स ने अनुराग कश्यप को करण जौहर के साथ ना सोने की नसीहत दे डाली है. इस पर करण ने उस शख्स को करारा जवाब भी दे दिया है.

Advertisement
X
अनुराग कश्यप और करण जौहर
अनुराग कश्यप और करण जौहर

Advertisement

किसी ने ट्विटर पर अनुराग कश्यप को करण जौहर के साथ ना सोने की सलाह दी है. हालांकि उसे करण से करारा जवाब भी मिल गया है.

दरअसल संजय लीला भंसाली पर हुए हमले पर अनुराग कश्यप और करण जौहर ट्विटर पर रोष जता रहे थे. अनुराग के एक ट्वीट पर विकास पाठक नाम के एक शख्स ने लिखा, 'मैं आपको एक मुफ्त की सलाह देता हूं. करण जौहर के साथ सोना बंद कर दो.'

इस पर करण ने रिप्लाई करते हुए कहा, 'मैं तुन्हें एक अच्छी सलाह देता हूं. तुम किसी के साथ सोना शुरु कर दो.'

गौरतलब है कि शुक्रवार को दोपहर 12 बजे के आसपास जयगढ़ किले में 'पद्मावती ' की शूटिंग के दौरान करणी सेना के कुछ सदस्य पहुंचकर विरोध जताने लगे. उन्होंने भंसाली और यूनिट के लोगों के साथ बदसलूकी की. करणी सेना के सदस्यों ने भंसाली के साथ मारपीट की, उनके बाल खींचे और शर्ट भी फाड़ डाली. करणी सेना का आरोप है कि संजय ने 'पद्मावती' में ऐतिहासिक तथ्यों के साथ छेड़छाड़ की है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement