फिल्म 'चक दे इंडिया' में कबीर खान (शाहरुख खान) के घर की दीवार पर आस-पास के लोग लीपा-पोती करके चले जाते हैं. ऐसा ही कुछ शाहरुख के असली घर 'मन्नत' के साथ भी हुआ है.
शाहरुख के घर 'मन्नत' की दीवारों पर लीपा पोती की गई है. यह लीपा-पोती शाहरुख के किसी फैन ने की है. उस फैन ने दीवार पर लिखा है 'लव यू एसआरके' एंड सी यू ऑन 15th . मैसेज के नीचे 'गौरव' नाम के व्यक्ति की साईन है. दीवार पर लिखे मैसेज का मतलब अभी तक साफ नहीं हो सका है.
'मन्नत' के सिक्योरिटी गार्ड्स कहते हैं, 'दीवार पर जो भी लिखा गया है उसके बारे में हमें ज्यादा नहीं पता है, जब तक बॉस (शाहरुख खान) नहीं कहते, हम इसको छिपाने या मिटाने वाले नहीं हैं.'
शाहरुख 20 दिनों के लिए बाहर हैं लेकिन जिस पल उन्हें इस खबर के बारे में पता चल वो चकित रह गए. शाहरुख ने अपना दुःख ट्वीट करके शेयर किया. शाहरुख कहते हैं, 'आप अपना घर एक दिन के लिए भी अकेले छोड़ कर जाएं तो कोई न कोई इसे छेड़ ही देता है.'
https://t.co/IsKA3JXGwN
U can’t leave ur house for a day without sum one messing with it!! Shocked!!!
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 8, 2015
अब देखना ये है कि क्या फैन के द्वारा लिखी हुयी बात 'मन्नत' की दीवार पर रहेगी या फिर शाहरुख उसे क्लीन कराने का आदेश देंगे.