scorecardresearch
 

टिक टॉक पर महिलाओं को लेकर विवादित वीडियो, भड़की सोना ने सलमान खान पर साधा निशाना

टिक टॉक पर एक वीडियो काफी वायरल रही है जहां यूजर एक लड़की पर एसिड जैसा कुछ फेंकने की कोशिश कर रहा है. अब सिंगर सोना मोहपात्रा भी इस विवाद में कूद गई हैं. उन्होंने इस वीडियो की तो बुराई की ही है, लेकिन एक कदम आगे बढ़कर उन्होंने सलमान खान पर ही निशाना साध दिया है.

Advertisement
X
सलमान खान और सोना मोहपात्रा
सलमान खान और सोना मोहपात्रा

Advertisement

टिक टॉक प्लेटफॉर्म को लेकर बीते कुछ दिनों से काफी विवाद चल रहा है. प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहीं कुछ वीडियो ने सभी को परेशान किया है. हाल ही में टिक टॉक पर एक वीडियो काफी वायरल रही जहां यूजर एक लड़की पर एसिड जैसा कुछ फेंकने की कोशिश कर रहा है. उस वीडियो पर कई लोगों की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

सोना मोहपात्रा ने सलमान पर साधा निशाना

अब सिंगर सोना मोहपात्रा भी इस विवाद में कूद गई हैं. उन्होंने इस वीडियो की तो बुराई की ही है, लेकिन एक कदम आगे बढ़कर उन्होंने सलमान खान पर ही निशाना साध दिया है. सोना ट्वीट करती हैं- हमारे कल्चर में तो महिलाओं का अपमान करना, उन्हें नीचे दिखाना काफी स्वभाविक बात है. हम तो बचपन से ये सुनते आ रहे हैं कि सलमान खान अपनी गर्लफ्रेंड के सिर पर बोतल फोड़ देते थे, लेकिन फिर भी वो सबसे बड़े स्टार हैं.

Advertisement

वैसे सोना ने एक और ट्वीट के जरिए इस बात पर खुशी जाहिर की है कि वो टिक टॉक पर नहीं हैं. उन्होंने टिक टॉक को एक छोटा प्लेटफॉर्म बता दिया है जहां लोग उन्हीं के गानों पर एक्टिंग करने की कोशिश करते हैं.

'तुमसे' बोलने पर यूजर को स्वरा भास्कर ने पढ़ाया पाठ, कहा- तमीज से बात करो हम दोस्त नहीं

लॉकडाउन से बेहाल एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री, सीएम उद्धव ठाकरे से की ये गुजारिश

स्वरा का भड़का गुस्सा

अब बता दें कि कुछ समय पहले टिक टॉक पर फैजल सिद्दीकी की एक विवादित वीडियो काफी वायरल है. वायरल वीडियो में एक्टिंग के जरिए फैजल एक लड़की पर एसिड जैसा कुछ फेंक रहे हैं. उस वीडियो के चलते उन्हें कई लोगों ने अपने निशाने पर लिया है. एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने भी टिक टॉक पर ही कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.

इस समय देश में टिक टॉक बनाम यूट्यूब की लड़ाई भी जोर पकड़ती जा रही है. दोनों के यूजर एक दूसरे पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं.

Advertisement
Advertisement