scorecardresearch
 

इंडियन आइडल शो से अनु मलिक का हटना सांकेतिक जीत: सोना महापात्रा

बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने रियलिटी शो इंडियन आइडल से जज अनु मलिक के हटने को यौन उत्पीड़न का शि‍कार महिलाओं की सांकेतिक जीत बताई है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शो से अनु का बाहर निकलना एक अच्छी खबर है.

Advertisement
X
सोना महापात्रा
सोना महापात्रा

Advertisement

बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने रियलिटी शो इंडियन आइडल से जज अनु मलिक के हटने को यौन उत्पीड़न का शि‍कार महिलाओं की सांकेतिक जीत बताई है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शो से अनु का बाहर निकलना एक अच्छी खबर है.

सोना ने आईएएनएस से कहा, 'यह बहुत ही अच्छी खबर है. सोनी टीवी ने यह फैसला लेने में काफी देरी की, लेकिन मैं काफी खुश हूं कि आखिरकार उन्हें शो से हटाया गया. यह पूरे देश की लड़ाई थी. कई ऐसे लोग थे जो इस इंसान को नेशनल टेलीविजन पर नहीं देखना चाहते थे, क्योंकि ये (अनु मलिक) लोगों को गलत संदेश दे रहा था कि वे भी ऐसा कर के बच सकते हैं'.

View this post on Instagram

GIG ALERT Over the years I have had the blessing of playing on many amazing stages & have taken pride in showcasing our rich handloom traditions by innovating with the drapes! Here is an Odia Tussar Sari, draped by @vaishalis29 with boots & a belt that I wore at the Rajgir Mahotsav over four years ago. ————————————————-#SonaLive plays the Siri Fort, Delhi on the 15 th Nov & Bali Jatra, Cuttack on the 17th Nov. ———————————————— #sonamohapatra #music #style #fashion #desi #handloom #treasure #India #Odisha ————————————————-

Advertisement

A post shared by ShutUpSona (@sonamohapatra) on

सोना ने आगे कहा, "मैं निष्पक्षता और न्याय के लिए लड़ रही थी. अब ये खबर सुन कर मुझे लगता है कि यह सभी की जीत है, सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की भी, जिनके साथ उन्होंने गलत व्यवहार किया है. हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, यह शुरू हुई है. हम चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं".

View this post on Instagram

Indian idol 11 .. Guys! Oct 12 on Sony every Saturday Sunday 8 pm .. don’t miss it.. #indianidol

A post shared by ANU MALIK (@anumalikmusic) on

इन सिंगर्स ने भी अनु मलिक पर लगाया है आरोप-

यह मामला साल 2018 में शुरू हुआ था, जब सोना ने अनु पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था. सोना के बाद सिंगर नेहा भसीन और श्वेता पंडित ने भी अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.

हालांकि, जब सोनी टीवी ने अनु को इस साल शो के सीजन 11 में बतौर जज नियुक्त किया तो सोना महापात्रा ने संगीतकार और चैनल के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था. बीते दिनों सोशल मीडिया पर सोना को इस मामले में लोगों ने काफी सपोर्ट किया था. लोगों ने शो से अनु को हटाने की मांग की. इसके बाद गुरुवार को अनु ने शो से हटने का फैसला किया. सोनी टीवी के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को अनु मलिक के शो से हटने की खबर की पुष्टि की है.

Advertisement
Advertisement