बॉलीवुड सिंगर सोना महापात्रा ने रियलिटी शो इंडियन आइडल से जज अनु मलिक के हटने को यौन उत्पीड़न का शिकार महिलाओं की सांकेतिक जीत बताई है. उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि शो से अनु का बाहर निकलना एक अच्छी खबर है.
सोना ने आईएएनएस से कहा, 'यह बहुत ही अच्छी खबर है. सोनी टीवी ने यह फैसला लेने में काफी देरी की, लेकिन मैं काफी खुश हूं कि आखिरकार उन्हें शो से हटाया गया. यह पूरे देश की लड़ाई थी. कई ऐसे लोग थे जो इस इंसान को नेशनल टेलीविजन पर नहीं देखना चाहते थे, क्योंकि ये (अनु मलिक) लोगों को गलत संदेश दे रहा था कि वे भी ऐसा कर के बच सकते हैं'.
सोना ने आगे कहा, "मैं निष्पक्षता और न्याय के लिए लड़ रही थी. अब ये खबर सुन कर मुझे लगता है कि यह सभी की जीत है, सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि उन सभी महिलाओं की भी, जिनके साथ उन्होंने गलत व्यवहार किया है. हमारी लड़ाई अभी खत्म नहीं हुई है, यह शुरू हुई है. हम चुपचाप बैठने वाले नहीं हैं".View this post on Instagram
Advertisement
View this post on Instagram
Indian idol 11 .. Guys! Oct 12 on Sony every Saturday Sunday 8 pm .. don’t miss it.. #indianidol
इन सिंगर्स ने भी अनु मलिक पर लगाया है आरोप-
यह मामला साल 2018 में शुरू हुआ था, जब सोना ने अनु पर यौन दुराचार का आरोप लगाया था. सोना के बाद सिंगर नेहा भसीन और श्वेता पंडित ने भी अनु मलिक पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
हालांकि, जब सोनी टीवी ने अनु को इस साल शो के सीजन 11 में बतौर जज नियुक्त किया तो सोना महापात्रा ने संगीतकार और चैनल के खिलाफ अपना अभियान शुरू किया था. बीते दिनों सोशल मीडिया पर सोना को इस मामले में लोगों ने काफी सपोर्ट किया था. लोगों ने शो से अनु को हटाने की मांग की. इसके बाद गुरुवार को अनु ने शो से हटने का फैसला किया. सोनी टीवी के एक करीबी सूत्र ने आईएएनएस को अनु मलिक के शो से हटने की खबर की पुष्टि की है.