पिछले दिनों अमेरिकन सिंगर्स केटी पेरी और दुआ लिपा भारत में एक कॉन्सर्ट अटेंड करने आए थे. इस दौरान बॉलीवुड सेलिब्रिटीज के साथ केटी पेरी की फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स से मिलना और सिंगर्स को यूं नजरअंदाज करना सिंगर सोना महापात्रा को पसंद नहीं आया. उन्होंने दोनों सिंगर्स पर तंज कसते हुए एक इनविटेशन लिखा है.
सोना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दोनों सिंगर्स के नाम एक इनविटेशन लिखा. उन्होंने लिखा, 'प्यारी @katyperry @dualipa क्या आपको भारत के असली रॉकस्टार्स और म्यूजिक मेकर्स के साथ मिलकर यहां के संगीत परंपरा को जानना, सुनना और सीखना अच्छा नहीं लगता? शायद आपको यह सदियों पुरानी सेलिब्रेशन पसंद आए जिसमें मैं भी परफॉर्म करूंगी (मैसेज भेज देना). ये एशिया का सबसे बड़े सेलिब्रेशंस में से एक है'. सोना ने इस सेलिब्रेशन के बारे में भी डिटेल से बताया है.
View this post on Instagram
पिछले दिनों सोना ने इंडियन आइडल में अनु मलिक के जज बनने पर आपत्ति जताई थी. उनका कहना था कि मीटू के आरोपी अनु मलिक को कैसे शो में लिया जा सकता है. हालांकि इसके बाद अनु मलिक ने भी अपना पक्ष सबके सामने रखा था. लेकिन सोना ने अपना वर्ड वॉर जारी रखा.
View this post on Instagram
इस वजह से इंडिया आईं थी केटी पेरी-दुआ लिपा-
वहीं केटी पेरी और दुआ लिपा की बात करें तो दोनों सिंगर्स वन प्लस म्यूजिक फेस्टिवल में शामिल होने भारत आईं थी. यह कॉन्सर्ट 16 नवंबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में आयोजित किया गया था. कॉन्सर्ट से पहले केटी पेरी ने करण जौहर के घर में रखी पार्टी अटेंड की. इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड सेलेब्स जैसे मलाइका अरोड़ा, जैकलीन फर्नांडिस, ऐश्वर्या राय, आलिया भट्ट, कियारा आडवाणी, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडे आदि मौजूद थे.