सोना महापात्रा जितना अपने गानों की वजह से चर्चा में रहती हैं उतना ही वो अपने बयानों की वजह से भी मीडिया में छाई रहती हैं. वो बेबाकी से अपनी राय लोगों के बीच रखने से कभी नहीं कतराती. हाल ही में उन्हें अरिजीत सिंह के साथ एक गाने का ऑफर दिया गया था, जिसे उन्होंने गाने से इंकार कर दिया.
दरअसल, पूरा गाना अरिजीत को गाना था और सोना को बस आखिर के 4 लाइन गाने के लिए बुलाया गया था. उन्होंने एक अखबार से बात करते हुए कहा- मुझे ऐसे गानें गाने के लिए बुलाया गया और मैं स्टूडियो से बाहर निकल गई क्योंकि मैं ऐसा गाना नहीं गाना, जिसमें मुखड़ा-अंतरा, मुखड़ा-अंतरा अरिजीत गाएं और मुझे बस अंत के चार लाइन गाने मिले. ऐसा लगता है कि गाने में पुरुष खुद से ही प्यार करना चाहता है. अगर रोमांटिक गाने में भी महिला को बस अंत में गाने मिल रहा है तो यह बड़ा विचित्र है.
कंगना पर ट्रोल हुईं सोना मोहपात्रा, बोलीं कंगना से प्यार करती हूं
उन्होंने आगे कहा- ये ऐसा देश है जहां लता मंगेशकर जैसी सिंगर ने पिछले कई दशकों से इंडस्ट्री में धाक जमाई है. 90 के दशक तक तो कोई भी फिल्म उनके गाने के बिना होती ही नहीं थी. आज इंडस्ट्री इस मामले में पीछे नजर आ रही है. हाल ही में मैंने एक आर्टिकल पढ़ा था जिसमें एक सर्वे के दौरान ये पाया गया था कि इंडस्ट्री में हर 10 में से 8 गाने मेल सिंगर के लिए ही बन रहे हैं.
सोना ने अपने करियर के बारे में बात करते हुए कहा कि मैंने मेहनत और संघर्ष के बलबूते इस कॉम्पेटेटिव युग में अपनी एक पहचान बनाई है. इस सफर में मुझेआमिर खान और राम सम्पथ का साथ मिला. मैं इससे खुश हूं. मुझे इस बात का मलाल नहीं है कि मुझे सभी का सपोर्ट नहीं मिला, जितनों का सपोर्ट मिला मैं उसी से संतुष्ट हैं.
रितिक का बचाव करने वाली सिंगर को कंगना की बहन ने दिया जवाब
उन्होंने आगे कहा कि मैंने 'मुझे क्या बेचेगा रुपइया' जैसे गाने गाए हैं. ये गाना 100 रोमांटिक गानों से ज्यादा महत्व रखता है और कल्चरली बहुत रिच है. मैंने जिस तरह के गाने इंडस्ट्री में गाए हैं वो उससे खुश हैं और अपने आप को एक श्रेष्ठ कलाकार से कम नहीं मानती.