सोना मोहपात्रा ने एक टीवी चैनल को इसलिए खरी खोटी सुनाई थी क्योंकि उन्होंने अनु मलिक को अपने शो में बतौर जज साइन किया था. अब उन्होंने कैलाश खेर के एक कॉन्सर्ट को लेकर ITES कंपनी को खरी-खरी सुनाई है. ये कंपनी सिंगर कैलाश खेर के कॉन्सर्ट को होस्ट कर रही है. इतना ही नहीं एक ट्रोल ने सोना मोहपात्रा को गलत बताने की कोशिश की और सोना ने उसे भी नहीं छोड़ा.
यूजर ने ट्वीट किया- कई MeToo के आरोप झूठे निकले हैं. बहुत से लोग जिन पर आरोप लगे थे बाद में बेगुनाह निकले हैं. ये अन्याय होगा अगर किसी को उस पर MeToo के तहत लगे आरोपों के दम पर आंका जाए. इसका जवाब सोना मोहपात्रा ने अपने तरीके से दिया. उन्होंने लिखा- प्रिय कंप्यूटर इंजीनियर, क्या तुम्हारी डिग्री तुम्हें बातें समझने और सराहने की शिक्षा देती है या फिर कैम्पस में गॉसिप करना सीखा है? कई कई क्या होता है? तुमने भारत की MeToo मूवमेंट को कितने करीब से फॉलो किया है, जो तुम ये बकवास कर रही हो? शायद तुम्हें उन नाबालिक लड़कियों से मिलना चाहिए जिनके साथ कैलाश ने दुर्व्यवहार किया है.'
Dear Computer engineer did your degree teach you to understand, appreciate numbers or just ‘gossip’ on campus? What is ‘many’ ‘many’? How closely have you followed the @IndiaMeToo movement to say such nonsense? Maybe you should meet the underage girls Kailash has molested? https://t.co/WEaORmavI5
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) July 18, 2020
Dear @hcltech ,
Platforming a multiple accused #MeToo predator like Kailash Kher in @HCLConcerts & normalising his behaviour is a scary message to send out to your 1.5 lac employees in 49 countries? Have no women employees?
cc: @Variety @CSR_India , you follow them. 🙏🏾 https://t.co/zisWxa2jho
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) July 18, 2020
पहले भी कैलाश खेर को लताड़ चुकी हैं सोना
बता दें कि ये पहले बार नहीं है जब सोना मोहपात्रा ने कैलाश खेर को लेकर अपनी नाराजगी जताई है. उससे पहले 2019 में कैलाश ने एक प्लेटफॉर्म को लॉन्च किया था, जिससे सोना नाराज हो गई थीं. अपने जन्मदिन के मौके पर कैलाश खेर ने नए टैलेंट के लिए नई उड़ान नाम के एक प्लेटफार्म लॉन्च किया था,जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छा गईं थीं.
करीना-अनुष्का ने प्रियंका चोपड़ा को किया बर्थडे विश, शेयर किए पोस्ट
नए ऐड में पानी की टंकी बेचते नजर आए सैफ-करीना, ट्विटर ने उड़ाया मजाक
जब सोना ने इन तस्वीरों को देखा तो उन्होंने कैलाश को खरी खोटी सुना दी और उनपर कुछ समय पहले लगे यौन शोषण के आरोपों को भी उछाला. सोना ने अरुणाचल प्रदेश के एमपी किरण रिजिजू के पोस्ट के जवाब में एक के बाद एक ट्वीट कर अपनी बात सामने रखी थी. सोना ने लिखा, "सर हम पिछले साल मिले थे जब आपने एक न्यूज चैनल के इवेंट पर म्यूजिक के लिए यूथ आइकॉन अवार्ड दिया था. मैं हम सभी को समान अवसरों को देने के लिए आपका शुक्रिया करती हूं. सर अगर मैं आपसे सवाल करूं कि क्या आप कैलाश पर महिलाओं द्वारा @IndiaMeToo मूवमेंट में लगाए गए विभिन्न शोषण के इल्जामों के बारे में जानते हैं? 1-2 नहीं बल्कि 10 महिलाओं ने सामने आकर अपनी आपबीती सुनाई थी. क्या आपको फर्क पड़ता है @prasoonjoshi_?"
सोना मोहपात्रा शुरू से ही MeToo मूवमेंट के साथ खड़ी रही हैं. उन्होंने इसमें अपनी कहानी भी शेयर की थी. इसके साथ ही उन्होंने हमेशा से ही उन लोगों की निंदा की है, जो इसके तहत आरोपी ठहराए गए हैं.