एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बहस छिड़ गई है. इस मुद्दे पर कई बॉलीवुड सेलेब्स ने आवाज उठाई. सोनू निगम ने भी म्यूजिक इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर निशाना साधा. इसके जवाब में दिव्या खोसला ने उन्हें खरी-खोटी सुनाई. अब सिंगर सोना महापात्रा ने भी सोनू को फटकार लगाई है.
सोना ने ट्वीट कर कहा कि सोनू निगम वही हैं जिन्होंने मीटू के आरोपी अनु मलिक का साथ दिया था और आज नेपोटिज्म और इंडस्ट्री में म्यूजिक माफिया को लेकर बातें कर रहे हैं. सिंगर ने लिखा- 'क्या किसी ने ये ध्यान दिया कि सोनू निगम ने @IndiaMeToo के आरोपी अनु मलिक का बचाव किया था और अब वे एक और मामले पर ये दावा कर रहे हैं कि उनके पास सबूत के तौर पर एक वीडियो है. क्या हम सच में चाहते हैं कि इंडस्ट्री बेहतर जगह बने?'.
Did anyone care that #SonuNigam publicly defended a multiple accused @IndiaMeToo predator Anu Malik & now claims to being in the possession & yet suppressing a video with incriminating evidence of another case? Do we really want the industry to get better? #LetsTalk #India. 🙏🏾🧚🏿♀️
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) June 26, 2020
याद दिला दें कि कुछ समय पहले मीटू मामले को लेकर इंडस्ट्री में खूब चर्चा थी. सोना महापात्रा ने मीटू के आरोपी अनु मलिक को इंडियन आइडल शो से निकालने की अपील की थी. जब यह मामला तूल पकड़ने लगा तो अनु मलिक को शो से निकाल दिया गया था. बाद में सोनू निगम ने उनके बचाव में अपना पक्ष रखा था.
सोनू ने म्यूजिक इंडस्ट्री माफियाओं में भूषण कुमार का लिया था नाम
वहीं मौजूदा हालात की बात करें तो सोनू निगम ने हाल ही में वीडियो शेयर कर कहा था कि बॉलीवुड में फिल्मों से ज्यादा म्यूजिक इंडस्ट्री में नेपोटिज्म का बोल बाला है. यहां म्यूजिक माफिया अपने मन मुताबिक आर्टिस्ट्स का चुनाव करते हैं. नए टैलेंट्स को मौका नहीं दिया जाता है.
जब पहली बार रोमांटिक अंदाज में नजर आए सुनील लहरी, शेयर किया पोस्टर
नेपोटिज्म पर हिना ने कहा- 'स्टार किड्स के पास कई मौके, हमें सेकेंड चांस भी मिलना मुश्किल'
सोनू ने म्यूजिक कंपनी टी-सीरीज के भूषण कुमार का नाम भी लिया था. इसपर भूषण कुमार की पत्नी दिव्या खोसला ने एक वीडियो जारी कर सोनू को लताड़ लगाई थी. उन्होंने कहा था कि सोनू निगम द्वारा लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं.