प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में #MeToo कैंपेन पर खुलकर बातचीत की थी. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संगीतकार अनु मलिक पर लगे गंभीर आरोपों से उनका बचाव किया था. उन्होंने कहा, "ये कहां तक जायज है कि आपने बिना प्रूफ के आरोप लगाए. चाहे तो वो (अनु मलिक) बहुत कुछ बोल सकता है. लेकिन नहीं बोला उसने. अगर मैं कहूं कि आपने मेरे साथ बदतमीजी की तो आप कहेंगे की प्रूफ दिखा."
सोनू ने कहा, "प्रूफ तो नहीं है न. उसके बाद भी हम सम्मान दे रहे हैं उन आरोपों को. उनका नाम खराब कर रहे हैं. लेकिन आप उनको बैन कैसे कर सकते हैं. किसी की रोजी रोटी को कैसे रोक सकते हैं आप. उसकी फैमिली को क्यों टार्चर करेंगे आप." सोनू निगम द्वारा अनु मलिक का बचाव करने के बाद मलिक पर आरोप लगाने वालीं सिंगर सोना महापात्रा ने सोनू को खरी खोटी कही है.
So much sympathy for a millionaire losing work? So much empathy for his privileged family being ‘tortured’?How about the scores of girls & women he tortured?Multiple testimonies not proof enough?
“Sonu Nigam backs Anu Malik on #MeToo: Where is the proof?” https://t.co/xGajdQQfT8
— SONA (@sonamohapatra) December 19, 2018
सोना ने ट्विटर पर लिखा, "क्योंकि एक करोड़पति का काम चला गया तो इतनी सांत्वना? इतनी सहानुभूति उसके परिवार के प्रति जिसके परिवार के पास ढेरों विशेषाधिकार हैं? उन तमाम लड़कियों और महिलाओं का क्या जिन्हें उसने टॉर्चर किया? इतनी सारी लड़कियों के आरोप क्या उसके अपराध को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं?"
I always found Sonu Nigam to be brighter than most of his peers, intelligent, so talented, excellent at his craft & yes, kind too. Feel so let down hearing him talk like this & choose the dark side to side up with. I’m hoping he realises how sad this is. 🙏🏽🔴 https://t.co/aQxiD2VdUx
— SONA (@sonamohapatra) December 19, 2018
सोना ने लिखा, "मेरी नजर में सोनू उनके आस-पास रहने वाले सभी लोगों से ज्यादा टैलेंटेड रहे हैं. ज्यादा बुद्धिजीवी, ज्यादा हुनरमंद, अपने काम में शानदार और दयालु रहे हैं. थोड़ी तकलीफ हुई उन्हें उजाले की बजाए डार्क साइड का चुनाव करते और उसके साथ खड़े होते देख कर. मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें इस बात का अहसास हो कि यह कितना दुखद है."
क्या बोले सोनू निगम?#MeToo कैंपेन के दौरान सोना, अनु मलिक पर आरोप लगाने वाली पहली महिलाओं में से एक थीं. उन्होंने मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, हालांकि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सोनू ने कहा, "हमें किसने हक़ दिया है कि हम इनकी लाइफ की ज्यूडिशियरी बनें. या तो आप कंक्रीट प्रूफ दे. मैं कह रहा हूं कि मेरी दो बहनें हैं. मैं इसके पक्ष में हूं लेकिन उस हद तक नहीं कि आप किसी का काम बंद कर दें. ये ठीक नहीं है."