scorecardresearch
 

सोना महापात्रा का सोनू पर हमला, मलिक का किया था सपोर्ट

सोनू निगम ने एक कार्यक्रम के दौरान #MeToo कैंपेन पर खुलकर बातचीत की थी और इस दौरान उन्होंने अनु मलिक का इस पर बचाव किया था.

Advertisement
X
सोना महापात्रा
सोना महापात्रा

Advertisement

प्लेबैक सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में #MeToo कैंपेन पर खुलकर बातचीत की थी. एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संगीतकार अनु मलिक पर लगे गंभीर आरोपों से उनका बचाव किया था. उन्होंने कहा, "ये कहां तक जायज है कि आपने बिना प्रूफ के आरोप लगाए. चाहे तो वो (अनु मलिक) बहुत कुछ बोल सकता है. लेकिन नहीं बोला उसने. अगर मैं कहूं कि आपने मेरे साथ बदतमीजी की तो आप कहेंगे की प्रूफ दिखा."

सोनू ने कहा, "प्रूफ तो नहीं है न. उसके बाद भी हम सम्मान दे रहे हैं उन आरोपों को. उनका नाम खराब कर रहे हैं. लेकिन आप उनको बैन कैसे कर सकते हैं. किसी की रोजी रोटी को कैसे रोक सकते हैं आप. उसकी फैमिली को क्यों टार्चर करेंगे आप." सोनू निगम द्वारा अनु मलिक का बचाव करने के बाद मलिक पर आरोप लगाने वालीं सिंगर सोना महापात्रा ने सोनू को खरी खोटी कही है.

Advertisement

सोना ने ट्विटर पर लिखा, "क्योंकि एक करोड़पति का काम चला गया तो इतनी सांत्वना? इतनी सहानुभूति उसके परिवार के प्रति जिसके परिवार के पास ढेरों विशेषाधिकार हैं? उन तमाम लड़कियों और महिलाओं का क्या जिन्हें उसने टॉर्चर किया? इतनी सारी लड़कियों के आरोप क्या उसके अपराध को साबित करने के लिए पर्याप्त नहीं हैं?"

सोना ने लिखा, "मेरी नजर में सोनू उनके आस-पास रहने वाले सभी लोगों से ज्यादा टैलेंटेड रहे हैं. ज्यादा बुद्धिजीवी, ज्यादा हुनरमंद, अपने काम में शानदार और दयालु रहे हैं. थोड़ी तकलीफ हुई उन्हें उजाले की बजाए डार्क साइड का चुनाव करते और उसके साथ खड़े होते देख कर. मैं उम्मीद करती हूं कि उन्हें इस बात का अहसास हो कि यह कितना दुखद है."

क्या बोले सोनू निगम?

#MeToo कैंपेन के दौरान सोना, अनु मलिक पर आरोप लगाने वाली पहली महिलाओं में से एक थीं. उन्होंने मलिक पर कई गंभीर आरोप लगाए थे, हालांकि हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान सोनू ने कहा, "हमें किसने हक़ दिया है कि हम इनकी लाइफ की ज्यूडिशियरी बनें. या तो आप कंक्रीट प्रूफ दे. मैं कह रहा हूं कि मेरी दो बहनें हैं. मैं इसके पक्ष में हूं लेकिन उस हद तक नहीं कि आप किसी का काम बंद कर दें. ये ठीक नहीं है."

Advertisement
Advertisement