scorecardresearch
 

सोना मोहपात्रा ने सोनू निगम पर लगाए आरोप, 'मेरे पति से कहा मुझे करें कंट्रोल'

सिंगर सोना मोहपात्रा ने हाल ही में बताया कि सोनू निगम ने हाल ही में उनके पति राम संपथ को कॉल कर सोना पर ध्यान देने के लिए कहा था. ये ट्वीट सोना ने सोनू निगम के खिलाफ किया है. कुछ समय पहले सोना मोहपात्रा ने सोनू निगम को #MeToo में आरोपी सिंगर अनु मलिक का साथ देने के लिए खरी-खोटी सुनाई थी.

Advertisement
X
सिंगर सोनू निगम-सोना मोहपात्रा
सिंगर सोनू निगम-सोना मोहपात्रा

Advertisement

सिंगर सोना मोहपात्रा ने हाल ही में बताया कि सोनू निगम ने हाल ही में उनके पति राम संपथ को कॉल कर सोना पर ध्यान देने के लिए कहा था. ये ट्वीट सोना ने सोनू निगम के खिलाफ किया है. कुछ समय पहले सोना मोहपात्रा ने सोनू निगम को #MeToo में आरोपी सिंगर अनु मलिक का साथ देने के लिए खरी-खोटी सुनाई थी.

सोनू निगम के बारे में क्या बोलीं सोना मोहपात्रा?

सोना मोहपात्रा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल के जरिए खुलासा किया कि सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर सोनू निगम ने कथित रूप से उनके पति राम संपथ को कॉल कर उन्हें अपनी पत्नी यानी सोना को कंट्रोल में रखने के लिए कहा था. सोना ने इस बारे में कई ट्वीट करते हुए बताया है. ये ट्वीट सोना ने इंडियन आइडल के कुछ व्यूजर्स के ट्वीट के जवाब में लिखा. सोना ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सोनू निगम ने अनु मलिक का साथ पब्लिक में देने में महारत हासिल कर ली है.

Advertisement

इस ट्वीट से एक दिन पहले सोना मोहपात्रा ने एक अन्य रियलिटी शो के जज पैनल से हटाए जाने के बारे में ट्वीट किया था. इस ट्वीट में सोना ने कहा था कि उसके #MeToo को सपोर्ट करने के इंटरव्यूज के बाद उन्हें एक शो से जज की सीट खाली करने को कह दिया गया था. उन्होंने आगे बताया कि उनके शो के को-जज ने उन्हें बताया था कि उन्होंने अनु मलिक को जो पब्लिसिटी दी है, उससे उनके प्रतिद्वंद्वी शो की टीआरपी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि एक साल बाद एक  दरिंदा (अपनी जज की उस ही सीट पर वापस आ गया है.

बता दें कि सोना मोहपात्रा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान भारत में #MeToo मूवमेंट और उसके म्यूजिक इंडस्ट्री पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि महिलाओं को म्यूजिक इंडस्ट्री में कम ही बोलने का मौका मिलता है. उन्होंने ये भी कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में ज्यादातर पुरुषों का दबदबा चलता है और इसीलिए उन्हें अलग-अलग इवेंट्स और शो का हिस्सा बनने के ऑफर मिलते हैं और कुछ ही महिला सिंगर्स इस इवेंट्स का हिस्सा बन पाती हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement