सिंगर सोना मोहपात्रा ने हाल ही में बताया कि सोनू निगम ने हाल ही में उनके पति राम संपथ को कॉल कर सोना पर ध्यान देने के लिए कहा था. ये ट्वीट सोना ने सोनू निगम के खिलाफ किया है. कुछ समय पहले सोना मोहपात्रा ने सोनू निगम को #MeToo में आरोपी सिंगर अनु मलिक का साथ देने के लिए खरी-खोटी सुनाई थी.
सोनू निगम के बारे में क्या बोलीं सोना मोहपात्रा?
सोना मोहपात्रा ने हाल ही में अपने ट्विटर हैंडल के जरिए खुलासा किया कि सिंगर और म्यूजिक प्रोड्यूसर सोनू निगम ने कथित रूप से उनके पति राम संपथ को कॉल कर उन्हें अपनी पत्नी यानी सोना को कंट्रोल में रखने के लिए कहा था. सोना ने इस बारे में कई ट्वीट करते हुए बताया है. ये ट्वीट सोना ने इंडियन आइडल के कुछ व्यूजर्स के ट्वीट के जवाब में लिखा. सोना ने ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि सोनू निगम ने अनु मलिक का साथ पब्लिक में देने में महारत हासिल कर ली है.
Sonu Nigam championed the cause of Anu Malik publicly & his right to be earning millions on nationalTV while saying he’s his mothers son etc to justify his understanding of @IndiaMeToo . Had called Ram Sampath to ‘keep me in check’ while calling me a ‘terrorist’.Must be happy now https://t.co/6dPdbU8zQg
— ShutUpSona (@sonamohapatra) October 30, 2019
इस ट्वीट से एक दिन पहले सोना मोहपात्रा ने एक अन्य रियलिटी शो के जज पैनल से हटाए जाने के बारे में ट्वीट किया था. इस ट्वीट में सोना ने कहा था कि उसके #MeToo को सपोर्ट करने के इंटरव्यूज के बाद उन्हें एक शो से जज की सीट खाली करने को कह दिया गया था. उन्होंने आगे बताया कि उनके शो के को-जज ने उन्हें बताया था कि उन्होंने अनु मलिक को जो पब्लिसिटी दी है, उससे उनके प्रतिद्वंद्वी शो की टीआरपी बढ़ गई है. उन्होंने कहा कि एक साल बाद एक दरिंदा (अपनी जज की उस ही सीट पर वापस आ गया है.
It takes only a Nirbhaya level tragedy for #India to wake up? Few days after these👇🏾,I was asked to leave my judge seat. My co-judge told me,the publicity I provided to Anu Malik took up the trps of our ‘rival’ show. (?!) A year later,a sexual predator is back on the same seat. pic.twitter.com/HFaLCOAXzZ
— ShutUpSona (@sonamohapatra) October 29, 2019
बता दें कि सोना मोहपात्रा ने कुछ समय पहले एक इंटरव्यू के दौरान भारत में #MeToo मूवमेंट और उसके म्यूजिक इंडस्ट्री पर पड़ने वाले प्रभाव के बारे में बात की थी. उन्होंने कहा था कि महिलाओं को म्यूजिक इंडस्ट्री में कम ही बोलने का मौका मिलता है. उन्होंने ये भी कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्री में ज्यादातर पुरुषों का दबदबा चलता है और इसीलिए उन्हें अलग-अलग इवेंट्स और शो का हिस्सा बनने के ऑफर मिलते हैं और कुछ ही महिला सिंगर्स इस इवेंट्स का हिस्सा बन पाती हैं.