लगता है अक्षय कुमार सोनाक्षी सिन्हा को खुद के लिए लकी मानने लगे हैं. पहले ओह माय गॉड! में उन्होंने गो गोविंदा सांग के साथ धूम मचाई थी. अब वे अक्षय की फिल्म बॉस में भी एक क्लब नंबर कर रही हैं. इस बार वे अक्षय के साथ नजर आएंगी. यह पहला मौका होगा जब सोनाक्षी हॉट अंदाज में दिखेंगी.
सोनाक्षी काले रंग की चमकीली ड्रेस में हैं. सांग में वे अकेली नहीं बल्कि उनके साथ 600 डांसर्स होंगे. इस गीत को यो यो हनी सिंह ने गया है. इसका आधा हिस्सा मुंबई के नाइट क्लब में शूट हो चुका है, जबकि बाकी का अगले महीने बैंकॉक में शूट होगा. पार्टी ऑल नाइट के इस साल के सबसे बड़े चार्टबस्टर बनने की उम्मीदें लगाई जा रही हैं. बॉस अक्तूबर में रिलीज हो रही है. इसमें अक्षय की हीरोइन अदिती राव हैदरी हैं.