बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा ने एक डबस्मैश वीडियो बनाया है, जिसमें दोनों साथ नजर आ रहे हैं. रणवीर और सोनाक्षी ने इस डबस्मैश वीडियो में 2000 में आई कॉमेडी फिल्म 'हेरा फेरी' के डायलॉग का इस्तेमाल किया है. इससे पहले दोनों को रोमांटिक फिल्म 'लुटेरा' में साथ देखा गया था.
सोनाक्षी और रणवीर प्रियदर्शन के निर्देशन में बनी फिल्म 'हेरा फेरी' में अक्षय कुमार और परेश रावल के बीच फिल्माए गए एक सीन का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं. इस फिल्म ने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था.
सोनाक्षी ने रविवार को ट्विटर पर छह सेकेंड का यह वीडियो शेयर किया, जिसमें रणवीर अक्षय के डायलॉग की नकल कर रहे हैं, जबकि 'राउड़ी राठौर' की अभिनेत्री परेश रावल की भूमिका में हैं. सोनाक्षी ने वीडियो के साथ लिखा , 'ये बाजीराव का स्टाइल है 'लुटेरा' बाबा एंड बेबी, जरा हटके.'
Yeh baaaaaajirao ka style heiiiii 😂 lootera baba and baby reunion, zara hatke! @RanveerOfficial pic.twitter.com/RmTJdWHkAI
—
Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) December 6, 2015
रणवीर की अगली फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' रिलीज के लिए तैयार है, वहीं सोनाक्षी की अगली आने वाली फिल्में हैं 'अकीरा' और 'फोर्स 2'.