दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने अपने पिता शत्रुघ्न सिन्हा और अभिनेत्री रीना रॉय के बीच रहे अफेयर पर आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ दी है.
एक अखबार को दिए इंटरव्यू में सोनाक्षी ने कहा, 'मुझे लगता है कि यह (शत्रुघ्न सिन्हा और रीना रॉय का अफेयर) तब हुआ जब मैं पैदा भी नहीं हुई थी. जब मैं बड़ी हो रही थी तब मुझे इसके बारे में पता चला और मैं चीजों को समझने लगी. लेकिन मैं अपने पिता को उस बात के लिए सूली पर नहीं चढ़ा सकती जो उन्होंने सालों पहले की हो. वह उनका अतीत है.'
उनके मुताबिक, 'और हर किसी का एक अतीत होता है. इसलिए मैं इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचती. और ना ही मैं इस ओर ध्यान देती हूं. जैसा कि मैंने कहा कि इससे कुछ लोगों को अच्छी हेडलाइंस और जूसी गॉसिप मिल जाएंगी, लेकिन मेरे लिए यह मेरा परिवार है.'
सोनाक्षी के नैन-नक्श रीना रॉय से काफी मिलते जुलते हैं और जब उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने किसी भी तरह की समानता मानने से इनकार कर दिया. उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि मैं अपनी मां (पूनम सिन्हा) जैसी दिखती हूं.'